# 1 राहुल द्रविड़ - 120
क्रिकेट की दुनिया में राहुल द्रविड़ को दीवार यानि द वॉल के नाम से जाना ताजा है। ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल द्रविड़ एक बार क्रीज पर कदम रखने के बाद आसानी से अपना विकेट नहीं गंवाते थे। राहुल मैदान पर डटकर सामना करते और रन स्कोर करते। अपनी इसी खूबी के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने 120 पारियां बिना शून्य पर आउट होते हुए अंजाम दी। यह मौका साल 1999 से 2004 तक चला तब राहुल एकदिवसीय क्रिकेट में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए। इस दौरान उन्होंने अपना सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर भी बना डाला। उन्होंने हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 153 रन की पारी खेली। सचिन तेंदुलकर के साथ उनकी साझेदारी ने दूसरे विकेट के लिए 331 रन जोड़े थे। हालांकि इस अवधि में राहुल द्रविड़ 22 बार इकाई के आंकड़े पर जरूर आउट हुए हैं, लेकिन लगातार मौकों पर नहीं। द्रविड़ ने एकदिवसीय मैचों में भारत के लिए 344 मुकाबले खेले हैं और 10,889 रन बनाए। वहीं उन्होंने 79 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और उनकी कप्तानी के दौरान टीम इंडिया की जीत हासिल करने की दर 53 फीसदी रही। लेखक: जोनाथन नॉर्थॉल अनुवादक: हिमांशु कोठारी