#2 मुंबई इंडियंस (14 बार)
आईपीएल में नॉकआउट मुकाबलों में खेलने के मामले में मुंबई इंडियंस काफी निरंतर टीम रही है। फिलहाल रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने वाली मुंबई ने चार बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है और उसमें से तीन बार वे फाइनल जीतने में कामयाब रहे है। 2010 में उन्होंने पहली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें चेन्नई से हार झेलनी पड़ी थी।
2013 में एक बार फिर मुंबई की भिड़ंत आईपीएल फाइनल में चेन्नई से ही हुई, लेकिन इस बार मुंबई ने फाइनल जीतने में सफलता हासिल की और अपनी पहली ट्रॉफी जीती। 2015 में एक बार फिर फाइनल में मुकाबला चेन्नई बनाम मुंबई हुआ और एक बार फिर मुंबई ने खिताब जीतकर खुद को दो बार आईपीएल खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बना लिया। 2017 में एक बार फिर रोहित शर्मा की टीम ने आईपीएल खिताब जीता और तीन बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी।