#1 चेन्नई सुपर किंग्स (19 बार)
इस बात को लेकर कोई आश्चर्य नहीं है कि आईपीएल के दो सीजन मिस करने के बावजूद भी चेन्नई ने इस लिस्ट में पहले नंबर पर कब्जा जमाया है। चेन्नई ने न केवल सबसे ज़्यादा प्ले-ऑफ खेले हैं बल्कि उन्होंने सबसे ज़्यादा आईपीएल फाइनल भी खेले हैं जिसमें से तीन बार वे चैंपियन भी रहे हैं। आईपीएल के पहले सीजन में ही चेन्नई ने फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
अगले सीजन वे सेमीफाइनल में हारे थे। 2010 में चेन्नई ने वापसी करते हुए पहली बार आईपीएल खिताब जीता। 2011 में आरसीबी को हराकर चेन्नई लगातार दो सीजन आईपीएल खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी। 2012 में लगातार तीसरी बार चेन्नई आईपीएल के फाइनल में पहुंची, लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें हरा दिया। 2013 में लगातार दूसरी बार चेन्नई ने फाइनल गंवाया। इसके बाद 2015 में एक बार फिर मुंबई ने उन्हें फाइनल में हराया।