टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने वर्ल्ड कप के साल में सीनियर इंडिया खिलाड़ियों को पर्याप्त रेस्ट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है। उनके मुताबिक जितने भी टॉप के प्लेयर हैं उन्हें पर्याप्त रेस्ट देना चाहिए। गावस्कर के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद खिलाड़ियों को कम से कम 40 दिन का एक लंबा ब्रेक मिलना चाहिए था।
भारतीय टीम के अगले महीने से वेस्टइंडीज टूर पर जाना है। टीम 12 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद वनडे सीरीज और फिर टी20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा। गावस्कर के मुताबिक जो सीनियर खिलाड़ी हैं उनको टेस्ट सीरीज के लिए नहीं सेलेक्ट करना था और उन्हें रेस्ट दिया जाना चाहिए था।
सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप साल में लंबा ब्रेक मिलना चाहिए - सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा कि ये वर्ल्ड कप का साल है और इसी वजह से खिलाड़ियों को पर्याप्त रेस्ट मिलना जरूरी है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा,
उन्हें ब्रेक दीजिए, कंपलीट ब्रेक दीजिए। 12 जून को उन्होंने अपना मुकाबला खत्म किया तो उस हिसाब से उन्हें 20 या 25 जुलाई तक का ब्रेक मिलना चाहिए था। मेरा मतलब ये है कि उन्हें ना तो ट्रैवल करना पड़े और ना ही कोई टेस्ट मैच खेलना पड़े। अब इस टीम को एक या दो जुलाई से वॉर्म-अप मैच भी खेलना है। इसका मतलब ये हुआ कि खिलाड़ियों को सिर्फ 20 ही दिन का ब्रेक मिला है। उन्हें 40 दिन का एक लंबा ब्रेक क्यों नहीं दिया जाता है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान हो गया है लेकिन टेस्ट टीम पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ के सेलेक्शन और चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किए जाने से कई पूर्व क्रिकेटर नाराज हैं।