वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच भुगतान सम्बन्धी अनुबंध को लेकर चल रहे विवाद पर कंगारू टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि एशेज सीरीज में टीम बिना श्रेष्ठ खिलाड़ियों के रह सकती है। पिछले सप्ताह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जेम्स साउदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के प्रमुख एलिस्टर निकोल्सन को लिखा था कि अगर उनकी शर्ते नहीं मानी गई तो खिलाड़ियों को अनुबंध से वंचित रहना पड़ सकता है। उन्होंने इसके लिए 30 जून अंतिम तिथि बताई थी। डेविड वॉर्नर ने कहा "हमें लगा कि कुछ घटित हो सकता है. यह एक सदमें के रूप में नहीं आया लेकिन कुछ जल्दी हुआ है।" आगे उन्होंने कहा "अगर यह ऊपर गया तो वाकई में उन्हें एशेज के लिए टीम नहीं मिल सकती है। मैं आशा करता हूं कि वे एक समझौते के लिए आ सकते हैं। हम यह नहीं देखना चाहते कि हमारी टीम नहीं है और ऑस्ट्रेलियाई समर में क्रिकेट नहीं हो रहा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ से डील करना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर करता है। स्वाभाविक रूप से यह उनके हाथों में है।" गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ का समर्थन करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी कंगारू खिलाड़ी आगे आए थे, इनमें मिचेल जॉनसन, शेन वॉटसन, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क प्रमुख हैं। वॉर्नर ने इस सूची को अपने बयान से ज्वाइन किया और कहा कि अपनी मांगों को लेकर खिलाड़ी एकजुट होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर खिलाड़ियों को अनुबंध से अलग किया जाता है, तो विश्व में कैरेबियन लीग और इंग्लैंड के टी20 टूर्नामेंट में खेलकर वित्तीय घाटा पूरा कर लिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज ने विकल्पों पर बात करने के अलावा यह भी कहा कि जितना हो सके, उतना वे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं लेकिन हमारे पास काम नहीं होने से हमें अन्य विकल्प देखने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना ही हमारा काम है इसलिए दूसरी जगहों पर जाकर खेल सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले एम्ओयू की शर्तों के अनुसार खिलाड़ियों को भुगतान नहीं मिला है और नया एमओयू साइन करने की अंतिम तारीख 30 जून है।