स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बॉल टेंपरिंग को लेकर एक साल का बैन लगा दिया है। इसके बाद उनके आईपीएल में भी खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। अब अगले सीजन में ही ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा ले पाएंगे। आईपीएल में ये दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के कप्तान थे और अब इनके बाहर होने से टीम को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें ना केवल नया कप्तान तलाशना पड़ा बल्कि इन खिलाड़ियों का विकल्प भी तलाशना होगा। कई खिलाड़ी हैं जो कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं। इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी। हालांकि अब रिप्लेसमेंट के तौर पर ये अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। इसमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों के खिलाड़ी हैं जो कि अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से अपनी टीमों को मैच जिताने में अहम योगदान दे सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके जानिए कौन-कौन से खिलाड़ी हैं जो कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं।