# 5 एशिया कप-2014, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विजय
2014 में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के फतुल्ला में मेजबान के घर पर एक प्रमुख क्रिकेट देश के खिलाफ अफगानिस्तान की पहली जीत आई। एक समय पर मेहमान 90/5 पर संघर्ष करते नजर आ रहे थे, और मोहम्मद शहजाद और नवरोज मंगल के विकेट सस्ते में खो दिये। लेकिन असगर स्टेनिकज़ाई और समिउल्लाह शेनवारी के बीच साझेदारी ने यह सुनिश्चित किया कि वे 254 का अच्छा स्कोर बना पायें। बांग्लादेश लक्ष्य से काफी दूर रह गया क्यूंकि शापूर ज़दरान और हामिद हसन ने अच्छी शुरूआत दिलायी और स्पिनरों ने बाकी का काम कर दिया। हालांकि नबी और उनके साथी फाइनल में नहीं पहुंच सके, और भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान से हार गए। लेकिन मेजबानों के खिलाफ जीत ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया और उन्हें अहसास हुआ कि वे इस स्तर से जुड़े हैंं।
Edited by Staff Editor