विडियो: विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदें

क्रिकेट के शुरूआती समय में हमेशा तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा था। उस समय स्पिन गेंदबाजों की संख्या नाम मात्र की होती थी। इसका प्रमुख कारण शुरूआत में क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाता था तथा वहां की पिचें तेज गेंदबाजों के मददगार साबित होती थी। बाद में क्रिकेट के एशिया में पैर पसारने के बाद पिचें स्पिन गेंदबाजों के मददगार बनने लगी थी क्योंकि एशिया की पिचें आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों के मुकाबले काफी धीमी थी। इन पिचों पर स्पिन गेंदबाजों का हमेशा से दबदबा रहा है। बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों की गेंदें खेलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्रिकेट में कर्इ ऐसे दिग्गज स्पिन गेंदबाज आये हैं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान कर दिया है। ऐसे गेंदबाजों की गेंद कई बार असामान्य तरीके से स्पिन हुई है, जिससे बल्लेबाज गच्चा खा चुके हैं। एक ऐसी ही गेंद आॅस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न द्वारा फेंकी गई थी, जो जरूरत से ज्यादा स्पिन हुई। यह अभी तक फेंकी गई सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदों में से एक है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इस गेंद को 'बॉल आॅफ द सेंचुरी' का खिताब मिल चुका है। यहां हम आपके लिए ऐसी ही स्पिन गेंदों की सीरीज लायें हैं, जो टिप पड़ने के बाद जरूरत से ज्यादा घूमी हैं। इन गेंदों पर बल्लेबाज के पास आउट होने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। आप भी देखिए इस वीडियो को:

youtube-cover