अब तक आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जो अपनी टीमों से नियमित जुड़े रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों की मैचों की संख्या भी काफी हो गई है। इसी क्रम में नज़र डालते हैं इन खिलाड़ियों के विवरण पर :
#1 सुरेश रैना - 161 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 8 और गुजरात लायंस के लिए 2 सीज़न खेलने वाले सुरेश रैना अब तक 161 मैच खेल चुके हैं। रैना अपने आईपीएल करियर की 157 पारियों में 34.13 के औसत से 4540 रन बना चुके हैं। रैना अब तक के आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बना बनाने वाले बल्लेबाज़ भी हैं। उनका उच्चतम स्कोर 100* रन है, बल्लेबाजी के साथ रैना गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते रहे हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 44.48 की औसत से 25 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन बिना कोई रन खर्च किये 2 विकेट है।इन सब के साथ उनके नाम 86 कैच भी दर्ज हैं।
#2 महेंद्र सिंह धोनी - 159 मैच
8 सीज़न चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी और पुणे सुपरजाइंट के लिए 2 सीज़न खेल चुके धोनी अब तक 159 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी 143 पारियों में 38 के आसपास की औसत से 3561 रन बनाये हैं। विकेटकीपिंग की बात की जाए तो धोनी 159 मैचों की 152 पारियों में 102 डिसमिसिल कर चुके हैं। जिनमें 72 बार उन्होंने गेंद को कैच किया है और 30 बार बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया है। धोनी का बल्लेबाजी में उच्चतम स्कोर 70* रन है।
#3 रोहित शर्मा - 159 मैच
डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके रोहित शर्मा अब तक 159 मैच खेल चुके हैं।अपनी 154 पारियों में उन्होंने 32 की औसत से 4207 रन बनाए हैं। अपने करियर में 109* रन का उच्चतम स्कोर बना चुके रोहित शर्मा के नाम एकमात्र यही शतक है। गेंदबाजी में भी वो अपना कमाल दिखा चुके हैं, रोहित के नाम 15 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान एक हैट्रिक ले चुके शर्मा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6 रन देकर 4 विकेट है।
#4 दिनेश कार्तिक - 152 मैच
दिल्ली डेयरडेविल्स ,किंग्स-XI पंजाब ,रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लॉयंस जैसी टीमों से खेल चुके दिनेश कार्तिक अब तक 152 मैच खेल चुके हैं। अपने आईपीएल करियर की 134 पारियों में उन्होंने 24.81 की औसत से 2903 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 86 रन है। दिनेश कार्तिक आईपीएल के सबसे ज्यादा डिसमिसिल करने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने 152 मैचों में विकेटकीपिंग करते हुए 106 बार बल्लेबाज को बर्खास्त किया है। इस बार टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज़ कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करता हुआ नज़र आएगा।
#5 विराट कोहली - 149 मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नियमित खिलाड़ी रहे विराट कोहली अब तक 149 मैच खेल चुके हैं। पिछले 10 सीज़न में 141 मैचों में बल्लेबाजी कर चुके कोहली 4418 रन बना चुके हैं। आईपीएल में 4 शतक भी लगा चुके विराट अब आईपीएल में रन और शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं।