आईपीएल के दौरान गेंदबाज टीम की रीढ़ होते हैं , जिनके लगातार विकेट लेते रहने से टीम का विजयरथ गतिमान रहता है। कई गेंदबाज फॉर्म बनाये रखते हुए किसी एक ही सीज़न में इतने विकेट हासिल कर लेते हैं जो दूसरे सीज़न के पर्पल कैप के हकदार से ज्यादा होती हैं। इसी कड़ी में नज़र डालते हैं ऐसे ही गेंदबाजों पर जिनके विकेट किसी भी एक सीजन में सर्वाधिक हैं।
#1 ड्वेन ब्रावो - 32 विकेट
आईपीएल के छठे सीज़न 2013 में ड्वेन ब्रावो ने 18 मैचों में 15.53 की औसत से 32 विकेट अपने नाम दर्ज किए। उस साल पर्पल कैप जीतने वाले ब्रावो के द्वारा लिए गए ये विकेट किसी भी सीज़न में एक खिलाड़ी के ज़रिए लिए सर्वाधिक विकेट हैं। उस वर्ष उनकी इकोनॉमी दर 7.95 रही। इस सत्र के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 4 विकेट रहा। हालांकि वो एक बार भी 5 विकेट और मेडन ओवर नहीं फेंक पाये।
#2 लसिथ मलिंगा - 28 विकेट
लसिथ मलिंगा ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए वर्ष 2011 के आईपीएल सत्र में 16 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किये। इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट रहा। इस दौरान उनकी औसत 13.39 और इकॉनोमी दर 5.95 रही। इस पूरे टूर्नामेंट में उनके द्वारा फेंके गए 63 ओवरों में उनके 2 ओवर मेडन रहे।
#3 जेम्स फॉक्नर - 28 विकेट
जेम्स फॉक्नर ने साल 2013 में आईपीएल के 16 मैचों में 15.25 की औसत से 28 विकेट चटकाये। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन खर्च कर 5 विकेट निकालना रहा, हालांकि इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो बार पांच विकेट अपने नाम किये। पूरे सीज़न में 63.1 ओवरों में दो मेडन फेंकने वाले इस गेंदबाज की इकोनॉमी दर 6.75 रही।
#4 भुवनेश्वर कुमार - 26 विकेट
पिछले आईपीएल सत्र में भुवनेश्वर कुमार 26 विकेट लेकर पर्पल कैप के हकदार बने। 14.19 के औसत से लिये उनके विकेट इस फेहरिस्त में चौथे पायदान पर हैं। इस दौरान उनका श्रेठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा , इसके साथ ही ये उनके इस सीज़न का एकमात्र 5 विकेट हॉल रहा।
#5 ड्वेन ब्रावो - 26 विकेट
आईपीएल के आठवें सत्र के दौरान 16.38 की औसत से ड्वेन ब्रावो ने 26 विकेट अपने नाम दर्ज किए जो किसी भी सीज़न में लिए गए विकेटों की सूची में पांचवें पायदान पर हैं। इस टूर्नामेंट में 8.34 की इकोनॉमी दर से गेंदबाज़ी करने वाले इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा। हालांकि वो एक भी बार चार या पांच विकेट झटकने में नाकामयाब रहे।