आईपीएल के अब तक हुए संस्करणों में कई बार ऐसे मैच भी देखने को मिले हैं जिनमें दो टीमों के बीच जीत का अंतर बेहद कम रह है। आखिरी गेंद तक खिंचे इन मैचों में बीच दर्शकों के रोमांच बना रहता है मगर आखिरी गेंद पर कसी हुई गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ आंकड़ों पर:
#1 किंग्स XI पंजाब vs मुंबई इंडियन्स - 1 रन
21 मई 2008 को मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए शॉन मार्श की 81 रन और ल्यूक पॉमरबैश की 79 रन की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम आख़िरी गेंद तक चले इस मुकाबले में एक रन से चूक गई।मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर की 65 रन की पारी के बावजूद 188 रन पर ढ़ेर हो गई।#2 किंग्स XI पंजाब vs डेक्कन चार्जर्स - 1 रन
आईपीएल के दूसरे सीज़न के जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में किंग्स XI पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये।पंजाब की ओर से कुमार संगकारा ने 56 रन का योगदान दिया। इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन चार्जर्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही जोड़ सकी। पंजाब की ओर से युवराज ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट लिये।#3 दिल्ली डेयरडेविल्स vs राजस्थान रॉयल्स - 1 रन
आईपीएल के पांचवें सीज़न के 39वें मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए वीरेंदर सहवाग के 63 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे के नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट हाथ में रहते 151 रन ही बना सकी।Advertisement