IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में रनों के लिहाज़ से सबसे कम अंतर वाली 10 जीत

आईपीएल के अब तक हुए संस्करणों में कई बार ऐसे मैच भी देखने को मिले हैं जिनमें दो टीमों के बीच जीत का अंतर बेहद कम रह है। आखिरी गेंद तक खिंचे इन मैचों में बीच दर्शकों के रोमांच बना रहता है मगर आखिरी गेंद पर कसी हुई गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। आइये नज़र डालते हैं ऐसे ही कुछ आंकड़ों पर:

#1 किंग्स XI पंजाब vs मुंबई इंडियन्स - 1 रन

21 मई 2008 को मुंबई इंडियंस और किंग्स XI पंजाब के बीच खेले गए मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए शॉन मार्श की 81 रन और ल्यूक पॉमरबैश की 79 रन की पारी की मदद से 4 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम आख़िरी गेंद तक चले इस मुकाबले में एक रन से चूक गई।मुंबई इंडियंस सचिन तेंदुलकर की 65 रन की पारी के बावजूद 188 रन पर ढ़ेर हो गई।

#2 किंग्स XI पंजाब vs डेक्कन चार्जर्स - 1 रन

आईपीएल के दूसरे सीज़न के जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में किंग्स XI पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये।पंजाब की ओर से कुमार संगकारा ने 56 रन का योगदान दिया। इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन चार्जर्स निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही जोड़ सकी। पंजाब की ओर से युवराज ने 3 और इरफान पठान ने 2 विकेट लिये।

#3 दिल्ली डेयरडेविल्स vs राजस्थान रॉयल्स - 1 रन

आईपीएल के पांचवें सीज़न के 39वें मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए वीरेंदर सहवाग के 63 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 152 रन का स्कोर खड़ा किया। 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे के नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट हाथ में रहते 151 रन ही बना सकी।

#4 मुंबई इंडियंस vs पुणे वॉरियर्स इंडिया - 1 रन

पांचवें सीज़न के दौरान ही मुंबई इंडियंस और पुणे वॉरियर्स के बीच मुकाबले में मुंबई 120 रन का बेहद कम स्कोर खड़ा कर पाई।लेकिन हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा के नेतृव में कसी हुई गेंदबाजी के चलते पुणे निर्धारित 20 ओवर में 119 रन ही बना सकी। हालांकि पुणे की ओर से मिथुन मन्हास ने 42 रन की पारी खेलते जुझारूपन का परिचय दिया मगर टीम को जीत नहीं दिला सके।

#5 चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स - 1 रन

आईपीएल के आठवें सीज़न में चेन्नई और दिल्ली के बीच हुए मैच में चेन्नई ने ड्वेन स्मिथ और फ़ाफ डू प्लेसी के 34 और 32 रन की पारी की बदौलत 150/7 रन का स्कोर बनाया। 151 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम एल्बी मॉर्केल की 73 रन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 149 रन ही जोड़ पाई। आशीष नेहरा के 3 विकेट और ड्वेन ब्रावो के 2 विकेट की मदद से दिल्ली के 9 बल्लेबाज 149 रन पर ही पवेलियन लौट गए। #6 गुजरात लॉयंस vs दिल्ली डेयरडेविल्स - 1 रन ( लक्ष्य - 173 रन) #7 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स XI पंजाब - 1 रन (लक्ष्य - 176 रन) #8 मुंबई इंडियंस vs पुणे सुपरजाइंट - 1 रन (लक्ष्य -130 रन ) #9 राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस - 2 रन ( लक्ष्य - 146 रन) #10 राजस्थान रॉयल्स vs डेक्कन चार्जर्स - 2 रन (लक्ष्य - 160 रन )

Edited by Staff Editor