#1 कोलकाता नाईट राइडर्स vs किंग्स XI पंजाब - 1 विकेट : आईपीएल के आठवें सीज़न में कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैदान ईडन गार्डन पर खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने ग्लेन मैक्सवेल के 43 रन की बदौलत 184 रन का लक्ष्य रखा। कोलकाता ने रनों का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 183 रन पर 9 विकेट गवां दिए। स्ट्राइक पर मौजूद सुनील नारेन गेंद को हिट नहीं कर सके लेकिन उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए एक रन पूरा किया। इस तरह उन्होंने टीम को इस बाई के रन के सहारे एक गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी। इस मैच में आंद्रे रसेल ने महज़ 21 गेंदों में 51 रन बनाए थे। #2 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नई सुपर किंग्स - 2 विकेट :
आईपीएल के दूसरे सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम 19.4 ओवर में महज़ 129 पर ऑल आउट हो गई। जवाब में चेन्नई ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए बैंगलोर के 8 विकेट 19.1 ओवर में गिरा दिए। लेकिन अंत मे आर विनय कुमार और प्रवीण कुमार की जोड़ी ने दो गेंद शेष रहते हुए बैंगलोर को 2 विकेट से जीत दिला दी।
#3 मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - 2 विकेट2012 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 173 रन स्कोरबोर्ड पर टांगे। जवाब में मुंबई की टीम ने अपने 8 विकेट 159 के स्कोर पर 19.2 ओवर में गंवा दिए। मुंबई इंडियंस को अब 4 गेंदों में 15 रन की दरकार थी। क्रीज़ पर मौजूद हरभजन सिंह ने 1 रन पूरा कर स्ट्राइक ड्वेन स्मिथ को थमा दी , उन्होंने अंतिम तीन गेंदों में लगातार 6 , 4 , 4 जड़ते हुए टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई। #4 कोलकाता नाईट राइडर्स vs पुणे सुपरजाइंट्स - 2 विकेट 9वें सीज़न के दौरान राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में पुणे ने पहले खेलते हुए अंजिक्य रहाणे के 67 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 160 रन बनाये। जवाब में कोलकाता की ओर से ज्यादातर बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव और यूसुफ पठान ही क्रमशः 60 और 36 रन टीम के लिए जोड़ पाये। टीम का आंठवा विकेट 19.2 ओवर में गिर गया, अब केकेआर को जीत के लिए आखिरी चार गेंदों पर पांच रन चाहिए थे। क्रीज़ पर मौजूद उमेश यादव ने अगली गेंद पर छक्का जड़ कर टीम को तीन गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। #5 दिल्ली डेयरडेविल्स vs गुजरात लायंस - 2 विकेट पिछले सीज़न में गुजरात लायंस ने दिल्ली के सामने एरोन फिंच के 69 रन की मदद से 196 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम का आंठवा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। अय्यर 96 रन की बड़ी पारी खेलकर आउट हुए। अब टीम को चार गेंदों में 7 रन की दरकार थी। क्रीज़ पर मौजूद अमित मिश्रा ने अगली दो गेंदों पर चौके जड़ टीम को 2 गेंद शेष रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। अन्य छोटे अंतर से हासिल जीतें -