#2 अक्षय वखारे (इंडिया रेड)
महाराष्ट्र के 33 वर्षीय गेंदबाज अक्षय अनिल वखारे इस साल दलीप ट्रॉफी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इंडिया रेड को खिताब जिताने वाले अक्षय टीम के मुख्य खिलाड़ी रहे और फाइनल में उन्होंने पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम की भरपूर सहायता की। उन्होंने मात्र 3 मैचों में 14.36 की शानदार औसत के साथ 14 विकेट झटके।
#1 करुण नायर (इंडिया रेड)
क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में करुण नायर स्टार खिलाड़ी रहे हैं। पारी को संवारने की उनकी स्किल ही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 मैचों में 375 रन बनाए और इसी कारण इंडिया रेड ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाए रखा। टूर्नामेंट का अंत होने के बाद नायर का औसत 125 का था और उनके नाम 1 शतक तथा 2 अर्धशतक दर्ज थे।
नायर का दबदबा इतना था कि टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इंडिया रेड के अंकित कल्सी उनसे 174 रन पीछे थे। अंकित ने 201 रन बनाए।