कप्तान की जॉब सबसे महत्वपूर्ण और सबसे कठिन मानी जाती है। पूरी टीम को साथ लेकर टीम के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का दबाव एक कप्तान पर होता है। ऐसे में कप्तान का खुद का प्रदर्शन कहीं छुप जाता है। हालांकि क्रिकेट के मैदान में कई बार कप्तानों ने शानदार खेल से प्रभावित किया है। क्रिकेट के मैदान में कप्तानों ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर कई बार चौंकाने वाले प्रदर्शन को अंजाम दिया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैचों में कप्तान के तौर पर उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर पर।
#3 सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के सनथ जयसूर्या अपनी तेजतर्रार पारियों के लिए जाने जाते थे। मैदान पर आते ही सनथ जयसूर्या विरोधी गेंदबाजों पर जमकर धावा बोलते थे। सनथ जयसूर्या ने श्रीलंकाई टीम की कप्तानी भी की है। जिसमें उन्होंने टीम के लिए काफी योगदान दिए है। वहीं साल 2000 में सनथ जयसूर्या ने टीम की कप्तानी करते हुए कप्तान के तौर पर वनडे में अपना सर्वोच्च स्कोर भी बनाया।
साल 2000 में कोका-कोला चैंपियनशिप ट्रॉफी के फाइनल में खेलते हुए सनथ जयसूर्या ने 161 गेंदों में शानदार 189 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में सनथ जयसूर्या ने 21 चौके और 4 छक्के लगाए। साथ ही उन्होंने श्रीलंकाई टीम को 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन के स्कोर पर भी पहुंचा दिया। वहीं यह मैच टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा क्योंकि टीम इंडिया इस मैच में 26.3 ओवर में ही ऑल आउट हो गई। अपनी पारी के लिए सनथ को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं 5 पारियों में 82.60 की औसत से 413 रन स्कोर करने पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया।
#2 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित कप्तान नहीं रहे हैं लेकिन अक्सर नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका मिल जाता है। वनडे क्रिकेट में दोहरे शतकों के मामले में रोहित शर्मा काफी आगे हैं। रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज है। वहीं इनमें से एक दोहरा शतक उनके बल्ले से कप्तानी के दौरान भी आया है। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली को कप्तानी से आराम दिया गया था और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी।
पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में वापसी की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। वहीं इस मैच में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अपने करियर का तीसरा और कप्तान के तौर पर पहला दोहरा शतक लगाते हुए रोहित ने इस मुकाबले में 153 गेंदों में 208 रन बना डाले। इसमें उनके नाम 13 चौके और शानदार 12 छक्के दर्ज रहे। भारत ने इस मुकाबले में 141 रनों से जीत हासिल की।
#1 वीरेंदर सहवाग
भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान रखते थे। कप्तान के तौर पर क्रिकेट की दुनिया में सहवाग के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2011 में 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया। इस सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन स्कोर कर दिए।
सहवाग ने इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में 219 रन बनाकर विश्व क्रिकेट का दूसरा और खुद का पहला दोहरा शतक बना दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के भी लगाए। सहवाग का यह स्कोर फिलहाल वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वोच्च स्कोर के रूप में देखा जाता है। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लेखक: कौशिक तुरलापति
अनुवादक: हिमांशु कोठारी