#2 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टीम इंडिया के नियमित कप्तान नहीं रहे हैं लेकिन अक्सर नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी करने का मौका मिल जाता है। वनडे क्रिकेट में दोहरे शतकों के मामले में रोहित शर्मा काफी आगे हैं। रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक दर्ज है। वहीं इनमें से एक दोहरा शतक उनके बल्ले से कप्तानी के दौरान भी आया है। साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली को कप्तानी से आराम दिया गया था और रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपी गई थी।
पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में वापसी की। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 392 रन बनाए। वहीं इस मैच में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अपने करियर का तीसरा और कप्तान के तौर पर पहला दोहरा शतक लगाते हुए रोहित ने इस मुकाबले में 153 गेंदों में 208 रन बना डाले। इसमें उनके नाम 13 चौके और शानदार 12 छक्के दर्ज रहे। भारत ने इस मुकाबले में 141 रनों से जीत हासिल की।