#1 वीरेंदर सहवाग
भारतीय टीम में वीरेंद्र सहवाग विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपनी पहचान रखते थे। कप्तान के तौर पर क्रिकेट की दुनिया में सहवाग के नाम सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है। साल 2011 में 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने भारत का दौरा किया। इस सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले में कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन स्कोर कर दिए।
सहवाग ने इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों में 219 रन बनाकर विश्व क्रिकेट का दूसरा और खुद का पहला दोहरा शतक बना दिया। इस मुकाबले में उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के भी लगाए। सहवाग का यह स्कोर फिलहाल वनडे में कप्तान के तौर पर सर्वोच्च स्कोर के रूप में देखा जाता है। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज 49.2 ओवर में 265 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
लेखक: कौशिक तुरलापति
अनुवादक: हिमांशु कोठारी