बिना एलिमिनेटर खेले फाइनल में पहुंची टीम और जीत लिया खिताब, इस लीग में हुआ अद्भुत कारनामा

टोरंटो नेशनल्स बनी चैंपियन (Photo Credit - @GT20Canada)
टोरंटो नेशनल्स बनी चैंपियन (Photo Credit - @GT20Canada)

Montreal Tigers vs Toronto Nationals, Final : कॉलिन मुनरो की अगुवाई वाली टोरंटो नेशनल्स ने ग्लोबल टी20 कनाडा का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स ने मॉनट्रियल टाइगर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मॉनट्रियल टाइगर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन ही बना सकी। इसके जवाब में टोरंटो ने 15 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।

टोरंटो नेशनल्स की अगर बात करें तो किस्मत के सहारे वो फाइनल में पहुंचे थे। उनका एलिमिनेटर मुकाबला बांग्ला टाइगर्स के साथ था। हालांकि बारिश की वजह से वो मैच नहीं हो पाया था, जिसके बाद ऑफिशियल्स ने सुपर ओवर कराने का फैसला किया था लेकिन बांग्ला टाइगर्स के कप्तान शाकिब अल हसन ने सुपर ओवर खेलने से इंकार कर दिया था। इसके बाद चौथे नंबर पर होने के बावजूद टोरंटो की टीम अगले दौर में पहुंच गई थी और अब उन्होंने खिताब भी जीत लिया है।

फाइनल मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। टीम ने मात्र 28 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान क्रिस लिन 3 और टिम साइफर्ट खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में कॉर्बिन बोस्च ने सबसे ज्यादा ने 35 रन बनाए। टोरंटो की तरफ से जेसन बेहरनडॉर्फ ने काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 8 रन देकर 3 विकेट लिया। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने भी 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

एंड्रीस गौस और रेसी वेन डर डुसेन ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

टार्गेट का पीछा करने उतरी टोरंटो की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने सिर्फ 12 रन तक 2 विकेट गंवा दिए थे। कप्तान कॉलिन मुनरो खाता भी नहीं खोल पाए और दूसरे सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद सिर्फ 4 ही रन बना सके थे। ऐसा लगा कि मैच रोमांचक होगा लेकिन एंड्रीस गौस और रेसी वेन डर डुसेन ने तीसरे विकेट के लिए अविजित साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। गौस ने 49 गेंद पर 8 चौके की मदद से नाबाद 58 रन बनाए और डुसेन ने 34 गेंद पर 30 रनों की पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now