Women's T20 Challenge 2020: ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 9 विकेट से हराया

डोटिन
डोटिन

महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी ने बुरी तरह हराया। ट्रेलब्लेजर्स ने इस मैच को 9 विकेट के बड़े अंतर से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी की टीम 15।1 ओवर में महज 47 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए ट्रेलब्लेजर्स ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर मैच जीत लिया।

वेलोसिटी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो गलत साबित हुआ। शारजाह में इस समय पहली पारी के दौरान गेंदबाजी के लिए पिच काफी अनुकूल होती है। शेफाली वर्मा (13) के रूप में वेलोसिटी का पहला विकेट गिरा और यह विकेट पतन रुका ही नहीं। कप्तान मिताली राज महज 1 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गईं। वेदा कृष्णामूर्ति बिना खाते खोले आउट हो गईं। पिछले मैच में धाकड़ नाबाद पारी खेलने वाली सुने लूस 4 रन बनाकर आउट हो गईं। वेलोसिटी टीम से सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा प्राप्त किया। पूरी टीम 15.1 ओवर में 47 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गई। ट्रेलब्लेजर्स के लिए सोफी एक्लेसटोन ने 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2-2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन इसका कोई ख़ास असर नहीं पड़ना था क्योंकि स्कोर बेहद मामूली था। ट्रेलब्लेजर्स ने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर 49 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया। डीयांड्रा डोटिन ने नाबाद 29 और ऋचा घोष ने नाबाद 13 रन की पारी खेली। कैसपरेक को स्मृति मंधाना का विकेट मिला।

वेलोसिटी से इस तरह की पराजय की उम्मीद तो किसी ने नहीं की होगी। पिछले मैच में वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को हराया था। इस बार टीम की कोई भी बल्लेबाज चल नहीं पाई।

संक्षिप्त स्कोर

वेलोसिटी: 47/10

ट्रेलब्लेजर्स: 49/1

Quick Links