प्रमुख टीम के खराब प्रदर्शन की हेड कोच पर गिरी गाज, पद से हटाया गया 

ट्रेवर ग्रिफिन के मार्गदर्शन में टीम का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा था
ट्रेवर ग्रिफिन के मार्गदर्शन में टीम का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा था

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की महिला टी20 लीग विमेंस बिग बैश लीग (WBBL) का रोमांच किसी से छुपा नहीं है। इस महिला टी20 लीग का क्रेज क्रिकेट जगत में देखा जाता है। पिछले ही साल विमेंस बिग-बैश लीग का 8वां सीजन खत्म हुआ, जहां सिडनी थंडर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम ने सीजन का समापन अंक तालिका में सबसे नीचे रहते हुए किया।

एक के बाद एक लगातार दूसरे सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद सिडनी थंडर के मैनेजमेंट ने मुख्य कोच ट्रेवर ग्रिफिन को कोच पद से बर्खास्त कर दिया है। 2019 में ट्रेवर ग्रिफिन को इस टीम का मुख्य कोच बनाया गया था, जिन्होंने जोआन ब्रॉडबेंट की जगह ली थी।

ग्रिफिन अपने कार्यकाल के दूसरे ही सीजन 2020 में अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने और खिताब दिलाने में सफल रहे थे, लेकिन 2021 के बाद 2022 के सीजन में भी टीम ने निराश किया। WBBL के हालिया सीजन में टीम ने अपने 14 में से महज एक ही मैच जीता था और पांच अंक के साथ आठवें स्थान पर रही थी।

सिडनी थंडर ने ग्रिफिन को हटाए जाने को लेकर एक बयान जारी किया और उसमें कहा,

मैनेजमेंट ने निष्कर्ष निकाला है कि यह डायरेक्शन बदलने का समय है।\

यहां मिली लाइफ टाइम वाली यादें - ट्रेवर ग्रिफिन

वहीं, दूसरी ओर ट्रेवर ग्रिफिन ने भी हटाए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

ये एक अद्भुत अवसर रहा है और जिस पर मुझे अविश्वसनीय रूप से गर्व है। एक बड़े सम्मान की बात है, और मैंने यहां से लाइफटाइम की यादें और दोस्ती बनाई है। मैं बहुत दुखी हूं कि हम अपने इस सफर को जारी नहीं रख पा रहे हैं। ये स्क्वॉड उस स्क्वॉड से बिल्कुल अलग है जो मुझे चार साल पहले विरासत में मिला था उस समय की तुलना में युवा होने के बावजूद, खिलाड़ी इतने बड़े हो गए हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि हमने टीम में जो काम किया है, उससे एक अच्छी जगह पर है और भविष्य में सफलता हासिल करे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar