ट्राई नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट: भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब

खिताब जीतने के बाद इंडिया अंडर-19 की टीम
खिताब जीतने के बाद इंडिया अंडर-19 की टीम

भारत ने ट्राई नेशन अंडर-19 टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए, जिसे भारतीय टीम ने 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ये टूर्नामेंट इंग्लैंड में 21 जुलाई से 11 अगस्त तक इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत के बीच खेला गया।

इससे पहले बांग्लादेश अंडर-19 टीम के कप्तान अकबर अली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। महमुदुल हसन जॉय ने 109 और परवेज हुसैन ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को 261 के एक सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका। 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए। भारत की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 49 रन देकर 2 और सुशांत मिश्रा ने 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। यशस्वी ने 50 और दिव्याशूं ने 55 रन बनाए। इसके बाद कप्तान प्रियम गर्ग ने 73 और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 59 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

आपको बता दें इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मुकाबले खेले गए। भारत की टीम ने 8 मैचों में 3 और बांग्लादेश ने 8 मैचों में 4 मुकाबले जीते। इंग्लैंड की टीम सिर्फ 2 ही मुकाबले जीत पाई, एक मैच टाई रहा और 2 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गए। आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने भारत को हराया था, इसके बावजूद भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी।

संक्षिप्त स्कोर:

बांग्लादेश अंडर-19 : 261

भारत अंडर-19: 264/4

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Edited by सावन गुप्ता