त्रिकोणीय श्रृंखला: पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हराया

Rahul

बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मुकाबला आज शेर-ए-बांगला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मुकाबले को बांग्लादेश ने एकतरफा 8 विकेट से जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने 84 रनों की नाबाद पारी खेली और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट प्राप्त करते हुए, 37 रनों का भी योगदान दिया। शाकिब के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और पहले ही ओवर में शाकिब अल हसन ने ज़िम्बाब्वे के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ज़िम्बाब्वे की पारी को सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसकाद्ज़ा और ब्रैंडन टेलर ने संभाला लेकिन 25 ओवर तक ज़िम्बाब्वे ने 81 रनों के अन्दर अपने 5 विकेट गवां दिए थे। ज़िम्बाब्वे की तरफ से 6ठे विकेट के लिए सिकंदर राजा और पीटर मूर ने 50 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सिकंदर राजा ने 52 रनों की उम्दा पारी खेली, तो मूर ने भी 33 रनों का अहम योगदान दिया लेकिन बांग्लादेश की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ज़िम्बाब्वे टीम 49वें ओवर में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 3 और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान व रूबेल होस्सेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किये। ज़िम्बाब्वे द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 30 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज अनामुल हक 19 रन पर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये शाकिब ने तमीम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। इस दौरान शाकिब अल हसन ने 37 रनों की अहम पारी खेली। बांग्लादेश ने इस लक्ष्य को तमीम इकबाल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत 29वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तमीम ने 84 रन बनाये, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ( 14 रन ) के साथ मिलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। ज़िम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर राजा ने दोनों विकेट अपने नाम किये। संक्षिप्त स्कोर: ज़िम्बाब्वे: 170/10 (सिकंदर राजा 52, पीटर मूर 33, शाकिब अल हसन 3/43) बांग्लादेश: 171/2 (तमीम इक़बाल 84*, शाकिब अल हसन 37, सिकंदर राजा 2/53)

Edited by Staff Editor