त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज: इंग्लैंड लॉयंस ने पहले मुकाबले में इंडिया ए को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड लॉयंस ने डर्बी में खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया ए को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ए की टीम 46.3 ओवर में 232 रन ही बना पाई। इंग्लैंड लॉयंस ने इस लक्ष्य को 42वें ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। सीरीज की तीसरी टीम वेस्टइंडीज ए है। इंडिया का अगला मुकाबला विंडीज ए से 25 जून को होगा। इससे पहले इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शानदार फॉर्म में चल रहे पृथ्वी शॉ महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल 23 और शुबमन गिल 37 रन बनाकर आउट हुए। 77 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। लेकिन 148 के स्कोर पर टीम को लगातार 2 झटके लग गए। सबसे पहले श्रेयस अय्यर 42 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद विजय शंकर भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पूरी जिम्मेदारी ऋषभ पंत पर आ गई लेकिन वो भी 64 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर आउट हो गए। इसके अलावा निचले क्रम में अक्षर पटेल ने 25 और दीपक चहर ने 21 रन बनाए। हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से इंडिया ए की टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 232 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड लॉयंस की तरफ से लियम डॉसन ने 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा टॉम हेल्म ने भी 3 विकेट निकाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लॉयंस की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज टॉम कैडमोर 15 के स्कोर पर 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद निक गबिंस और सैम हेन ने दूसरे विकेट के लिए 134 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। सैम हेन ने 54 रन बनाए, जबकि निक गबिंस ने नाबाद 128 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड लॉयंस ने 41.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इंडिया ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंडिया ए :232 इंग्लैंड लॉयंस : 236/3

Edited by Staff Editor