त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज: इंडिया ए ने इंग्लैंड लॉयंस को 102 रनों से हराया, मयंक अग्रवाल का एक और शानदार शतक

इंग्लैंड दौरे पर गई इंडिया ए ने ग्रेस रोड, लीस्टर में खेले गए त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड लॉयंस को 102 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने मयंक अग्रवाल के एक और बेहतरीन शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरो में 6 विकेट के नुकसान पर 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जवाब में इंग्लैंड लॉयंस की टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। इससे पहले इंडिया ए के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पृथ्वी शॉ इस मैच में नहीं खेल रहे थे इस वजह से मयंक अग्रवाल और शुबमन गिल ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर एक बड़े स्कोर की नींव रख दी। शुबमन गिल 72 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। वहीं मयंक अग्रवाल ने इस सीरीज का अपना तीसरा शतक पूरा किया। उन्होंने 104 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हनुमा विहारी ने भी 63 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। निचले क्रम में दीपक हुड्डा ने 27 गेंद पर 33 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लॉयंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 32 रन तक टीम ने अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए। 75 रन तक 4 और 116 रन तक इंग्लैंड अपने 6 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से लियम डॉसन और एड बर्नाड ने सातवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 183 के स्कोर पर डॉसन के आउट होने के बाद इंग्लैंड लॉयंस की उम्मीदें खत्म हो गईं। डॉसन 38 और बर्नाड 31 रन बनाकर आउट हुए और पूरी टीम 41.3 ओवर में 207 रन बनाकर आउट हो गई। इंडिया ए की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 53 रन देकर 3 और खलील अहमद ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर: इंडिया ए: 309/6 (मयंक अग्रवाल 112, शुबमन गिल 72, एड बर्नाड 51/2) इंग्लैंड लॉयंस: 207 (लियम डॉसन 38, शार्दुल ठाकुर 53/3)