प्रिटोरिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के एक मुकाबले में भारत 'ए' ने दक्षिण अफ्रीका 'ए' को एक रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 266 के जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में 9 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कप्तान मनीष पांडे ने 93 रनों की एक और बेहतरीन पारी खेली और इस सीरीज में चौथे मैच में ये भारतीय टीम की तीसरी जीत है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच हेनरिक क्लासेन ने 127 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन उनकी पारी टीम के काम नहीं आई। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। 20 के स्कोर तक मेजबान टीम के तीन विकेट गिर चुके थे और उसके बाद 15वें ओवर में स्कोर 63/5 था। यहाँ से क्लासेन ने ड्वेन प्रिटोरियस (17) के साथ छठे विकेट के लिए 63 रन जोड़े और उसके बाद उन्होंने विलेम म्युलडर (66) के साथ सातवें विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्भाला। हेनरिक की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ए ने 266 रन बनाये। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 4 और सिद्धार्थ कॉल ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में भारत के शुरूआती दो विकेट 15 रन गिर गए थे, लेकिन उसके बाद संजू सैमसन ने 68 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला। इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन मनीष पांडे एक छोर पर टिके थे। 225 के स्कोर पर भारतीय टीम को सातवां झटका लगा और उसके बाद मनीष पांडे ने क्रुणाल पांड्या (25) के साथ तेज़ 35 रन जोड़े। इसके बाद 263 के स्कोर पर भारतीय टीम को नौवां झटका लगा, लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर में विजयी रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जूनियर डाला और तबरेज़ शम्सी ने 3-3 विकेट लिए। भारतीय टीम पहले ही सीरीज के फाइनल में पहुंच चुकी है और आठ अगस्त को फाइनल में उनका सामना दक्षिण अफ्रीका ए से ही होगा। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका ए: 266 (क्लासेन 127, शार्दुल ठाकुर 4/35) भारत ए: 267/9 (मनीष पांडे 93*, शम्सी 3/55)