त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज: इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हराया

इंग्लैंड में खेले जा रहे त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में इंडिया ए ने वेस्टइंडीज ए को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ए की टीम 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसे भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के बेहतरीन शतक की बदौलत 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले विंडीज ए के कप्तान जेसन मोहम्मद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। शून्य के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज जर्मेन ब्लैकवुड दीपक चहर की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच थमा बैठे। 14 के स्कोर पर आंद्रे मैक्कार्थी भी दीपक चहर का शिकार बन गए , उन्होंने 11 रन बनाए। 2 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद चंद्रपॉल हेमराज (45 रन, 44 गेंद, 8 चौके, 1 छक्का) और कप्तान जेसन मोहम्मद (31 रन, 47 गेंद, 4 चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 72 रनों की अच्छी साझेदारी की लेकिन 86 के स्कोर पर शुबमन गिल ने चंद्रपॉल को रन आउट कर दिया। 102 के स्कोर पर जेसन मोहम्मद भी आउट हो गए और देखते ही देखते स्कोर 156/8 हो गया। निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस ने 64 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंडिया ए की तरफ से दीपक चहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 2 मेडन डालते हुए 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसकी वजह से कैरेबियाई टीम 49.1 ओवर में 221 रन ही बना पाई। 222 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में इंडिया ए टीम को कोई तकलीफ नहीं हुई। मयंक अग्रवाल (112 रन, 102 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के ) और शुबमन गिल (58* रन, 92 गेंद , 5 चौके) ने दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की मैराथन साझेदारी कर जीत सुनिश्चित कर दी। इंडिया ए ने 38.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋषभ पंत 10 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज ए की तरफ से डोमनिक ड्रेक्स ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर वेस्टइंडीज ए : 221 (डेवोन थॉमस 64*, दीपक चहर 27/5) इंडिया ए: 222/3 (मयंक अग्रवाल 112, डोमनिक ड्रेक्स 37/2)