त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द, आयरलैंड ने दिए थे बांग्लादेश को शुरूआती झटके

आयरलैंड के डब्लिन में आज से त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू हुई और पहले मैच में मेजबान टीम का सामना बंगलदेश से था। टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड है। ये सीरीज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की अच्छी तैयारी हो सकती है। हालांकि पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और बांग्लादेश को इससे निराशा हुई होगी। जब मैच बारिश के कारण रद्द घोषित किया गया, तब बांग्लादेश का स्कोर 31.1 ओवरों के बाद 157/4 था। मैच के बाद दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और उनका ये फैसला शुरुआत में काफी फायदे वाला रहा। पीटर चेस ने सौम्य सरकार (5) और सब्बीर रहमान (0) को पवेलियन भेजकर बांग्लादेशओर चौथे ओवर में 9/2 हो गया था। 12वें ओवर में मुशफिकुर रहीम भी 13 रन बनाकर आउट हो गए। दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी सिर्फ 14 रन बनाकर चेस की गेंद पर आउट हुए और 15वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 70/4 हो गया था। यहाँ से तमीम इकबाल ने महमुदुल्लाह के साथ टीम को संभाला और मैच रुकने के वक़्त पांचवें विकेट के लिए उनके साथ 87 रन जोड़ लिए थे। तमीम इकबाल ने अपना 35वां अर्धशतक भी पूरा किया और 64 रन बनाकर नाबाद थे। महमुदुल्लाह 43 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए और उनके अलावा बैरी मैकार्थी को एक सफलता मिली। बारिश के कारण मैच एक बार रुका तो फिर उसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका। अंत में अंपायरों में मैच को रद्द कर दिया और कोई परिणाम नहीं निकल सका। टूर्नामेंट में कुल 6 मैच खेले जाने हैं और इसी के आधार पर विजेता का निर्णय होगा। गौरतलब है कि इस त्रिकोणीय श्रृंखला में कोई फाइनल मुकाबला नहीं है। श्रृंखला का अगला मुकाबला 14 मई को आयरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच डब्लिन में ही खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम इस सीरीज में सबसे मजबूत है और अब देखना है कि क्या वो कमज़ोर टीमों को आसानी से हराती हैं या हमें कोई चमत्कार देखने को मिलेगा? स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 157/4 (31.1) (तमीम इकबाल 64*, पीटर चेस 33/3)

Edited by Staff Editor