त्रिकोणीय श्रृंखला: दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने रोमांचक मुकाबले में भारत 'ए' को 2 विकेट से हराया

प्रिटोरिया में खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका 'ए' ने रोमांचक मुकाबले में भारत 'ए' को 2 विकेट से हरा दिया। भारत 'ए' सिर्फ 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 38वें ओवर में 8 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम की तरफ से कप्तान मनीष पांडे ने 55 रनों की बढ़िया पारी खेली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने मैन ऑफ़ द मैच ड्वेन प्रिटोरियस (3 विकेट और 38 रन) की बदौलत मेहमानों को जीत से वंचित कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और ये सही साबित हुआ। मनीष पांडे के अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका और पूरी टीम 41.5 ओवरों में 152 रनों पर सिमट गई। करुण नायर ने 25 और युजवेंद्र चहल ने 24 रनों की उपयोगी पारी खेली। संजू सैमसन (7), ऋषभ पंत (10), श्रेयस अय्यर (0), क्रुणाल पांड्या (0) और अक्षर पटेल (10) फ्लॉप रहे। भारत के चार बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हो गए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आरोन फंगिसो ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। प्रिटोरियस ने 3, ब्युरन हेंड्रिक्स ने 2 और हेनरी डेविड्स ने 1 विकेट लिया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी खराब रही और 16वें ओवर में 71 रन तक उनके 5 बल्लेबाज आउट हो चुके थे। यहाँ से ड्वेन प्रिटोरियस और फरहान बेहरदीन (37*) ने छठे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम को जीत के नज़दीक पहुंचा दिया। हालाँकि युजवेंद्र चहल ने एक के बाद एक तीन विकेट लेकर मैच में जान डालने की कोशिश की, लेकिन अनुभवी बेहरदीन ने टीम को 38वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। चहल के अलावा अक्षर पटेल ने भी 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर, बेसिल थम्पी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इस त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम अफ़ग़ानिस्तान ए है। भारत का अगला मैच 28 जुलाई को अफ़ग़ानिस्तान ए से होगा। स्कोरकार्ड: भारत ए: 152 (मनीष पांडे 55, आरोन फंगिसो 4/30) दक्षिण अफ्रीका ए: 153/8 (प्रिटोरियस 38, चहल 3/41)

Edited by Staff Editor