श्रीलंका ने शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम ढाका में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के छठे मैच में बांग्लादेश को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 24 ओवरों में मात्र 82 रन बनाकर सिमट गई, जिसे श्रीलंका की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 12वें ओवर में हासिल कर लिया। सुरंगा लकमल को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए बेहद घातक साबित हुआ। सुरंगा लकमल ने बांग्लादेश के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज श्रीलंका को जबरदस्त शुरुआत दी। महज 57 रनों तक बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे, कोई भी बल्लेबाज श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पा रहा था। बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक को नहीं छू सके। केवल विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 56 गेंदों पर 26 और शब्बीर रहमान ने 12 गेंदों पर 10 रन बनाए। नतीजा ये हुआ की पूरी टीम 24 ओवर में 82 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा, थिसारा परेरा और लक्षण संदाकन ने दो-दो विकेट लिए। 83 रनों के आसान से लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 12 ओवरो में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दनुष्का गुनातिलका ने 35 गेंदों पर 35 और उपुल थरंगा ने 37 गेंदों पर 39 रन बनाए। संक्षिप्त स्कोर बांग्लादेश: 82/10 (मुशफिकुर रहीम 26, सुरंगा लकमल 21/3) श्रीलंका: 83/0 (उपुल थरंगा 37*, दनुश्का गुनातिलका 35*)