मीरपुर में खेले जा रहे त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मैच में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जाने की उम्मीदों को बरकरार रखा है। लगातार दो मैच हारने के बाद आज श्रीलंका ने बढ़िया वापसी की और मैन ऑफ़ द मैच थिसारा परेरा (4 विकेट एवं 39*) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ज़िम्बाब्वे को मात दी। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाये थे, जिसे श्रीलंका ने 45वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। मेजबान बांग्लादेश की टीम दो मैचों में 10 अंकों के साथ फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका दोनों टीमों के तीन मैचों में चार-चार अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के मामले में ज़िम्बाब्वे की टीम श्रीलंका से आगे है। अब दोनों टीमों को बांग्लादेश खिलाफ एक-एक मैच खेलना है और उन्हीं दोनों मैच से फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन ब्रेंडन टेलर (58) के अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका और 44 ओवरों में ज़िम्बाब्वे सिर्फ 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कप्तान ग्रीम क्रीमर ने अंत में 34 रनों का अहम योगदान दिया और टीम को 200 के करीब पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा के चार विकेटों के अलावा नुवान प्रदीप ने तीन और लक्षण संदकन ने दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को 33 के स्कोर पर पहला झटका लगा और उपुल थरंगा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कुसल परेरा (49) ने कुसल मेंडिस (36) के साथ 70 रन जोड़े, लेकिन ज़िम्बाब्वे ने 14 रनों के अंदर तीन विकेट लेकर 26वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 117/4 कर दिया। इसके बाद 145 के स्कोर पर असेला गुनारत्ने (9) भी आउट हो गए, लेकिन थिसारा परेरा ने 26 गेंदों में 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और कप्तान दिनेश चंडीमल (38*) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी ने तीन और काइल जार्विस एवं टेंडाई चटारा ने एक-एक विकेट लिया। श्रृंखला का पांचवां मैच 23 जनवरी को बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: 198 (ब्रेंडन टेलर 58, थिसारा परेरा 4/33, नुवान प्रदीप 3/28) श्रीलंका: 202/5 (कुसल परेरा 49, थिसारा परेरा 39*, ब्लेसिंग मुज़राबानी 3/52)