त्रिकोणीय श्रृंखला के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ की श्रीलंका पर शानदार जीत

बुधवार को त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच हरारे में खेला गया। वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में श्रीलंका को 62 रनों से मात दी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ ने 49.2 ओवर में मात्र 227 रन ही बनाये और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज़ की तरफ से इस मैच में तीन नए चेहरों को डेब्यू कराया गया था। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जे कार्टर ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाये। उसके अलावा आर पॉवेल और एस होप ने 44 और 47 रन की पारी खेली। पहले पॉवरप्ले के दौरान वेस्टइंडीज़ ने अपने दोनो सलामी बल्लेबाजों को मात्र 27 रन पर ही खो दिया। इसके बाद लेविस और होप ने मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़ डाले। टीम को तीसरा लेविस के रूप में 76 रन पर लगा। लेविस के बाद कार्टर और हॉप ने संभलकर खेलना शुरू किया और 30वें ओवर में स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की जिसमें उन्हें 67 गेंदें लगी। 39वें ओवर में टीम का स्कोर 150 पहुंचा और इसी बीच कार्टर ने 58 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसके बाद रनरेट को तेज़ करने के चक्कर में वेस्टइंडीज़ बल्लेबाजों ने अपनी विकटें गवाना शुरू कर दी और पहले पॉवरप्ले के बाद 40 ओवर तक टीम ने 70 रन पर छह विकटें गवां दी। कप्तान होल्डर भी कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए और कुलासेकरा के शानदार रनआउट का शिकार बने, इससे पहले कुलासेकरा ने क्रेग ब्रेथवेट को बेहतरीन रनआउट कर चलता किया था। वेस्टइंडीज़ ने अपना आखिरी विकेट 227 रन पर गवांया और श्रीलंका के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा। 228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने मात्र 16 रन के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गवां दिए। चौथे विकेट के लिए डिकवेला और थरंगा ने ड्रिंक्स तक 32 रनों की साझेदारी कर ली थी। पहले पॉवरप्ले के दौरान श्रीलंका ने तीन विकेट खोकर 32 रन बनाये थे। ड्रिंक्स के तुरंत बाद ही श्रीलंका को चौथा झटका लगा और डिकवेला 28 रन पर एक खराब शॉट खेलकर थर्डमैन पर गेब्रियल का शिकार हुए। कप्तान थरंगा भी ज्यादा देर टिक न सके और अपने व्यक्तिगत 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। थरंगा के आउट होते ही टीम की विकटें पत्तों की तरह बिखर गई और एक के बाद एक सभी पवेलियन लौट गए, और पूरी टीम मात्र 165 रनों पर ऑलआउट हो गई। न्यूट्रल जगह पर वेस्टइंडीज़ की श्रीलंका पर ये करीब दस साल बाद जीत थी, और वेस्टइंडीज़ की 2015 के वर्ल्डकप के बाद पहली जीत है। वेस्टइंडीज़: 227 (जे कार्टर 54, कुलासेकरा 2/37) श्रीलंका: 165 (पथिराना 45, ए नर्स 3/46)

Edited by Staff Editor