त्रिकोणीय श्रृंखला: दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को 12 रनों से हराया

Rahul

बांग्लादेश में आयोजित त्रिकोणीय श्रृंखला का दूसरा एकदिवसीय मुकाबला आज शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया। इस मुकाबले को ज़िम्बाब्वे ने रोमांचक तरीके से अंतिम पलों में 12 रनों से जीत लिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से ऑलराउंडर सिकंदर राजा ने बल्लेबाजी में नाबाद 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, तो गेंदबाजी में 1 विकेट भी प्राप्त किया। इस बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम की शुरुआत शानदार रही। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज हेमिल्टन मसकाद्ज़ा ने 73 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और ब्रैंडन टेलर ने भी 38 रन बनाये। इन दोनों बल्लेबाजों के कारण टीम का स्कोर को 30 ओवर में 150 रनों के पार पहुँच गया लेकिन ज़िम्बाब्वे के लिए अंत में ऑलराउंडर सिकंदर राजा ने धुंआधार 81 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 290 रनों तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की तरफ से थिसारा परेरा ने 2 विकेट और असेला गुनारत्ने ने 3 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत तेज रही लेकिन टीम ने पहले 10 ओवर में 61 रनों पर 2 विकेट गवां दिए। उसके बाद सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को सम्भाला और टीम के स्कोर को 150 के करीब पहुंचा दिया। कुसल परेरा ने 80 रनों की लाजवाब पारी खेली, तो मैथ्यूज ने 38 रनों का योगदान दिया। श्रीलंकाई टीम ने आखिरी में अपने सभी विकेट एक बाद एक गवां दिए और एक छौर पर केवल थिसारा परेरा ( 64 रन ) टीम के लिए रन बनाते रहे और अंत में ज़िम्बाब्वे ने बेहतरीन गेंदबाजी कर श्रीलंकाई टीम को 278 रनों पर समेट दिया और मुकाबले को 12 रनों से जीत लिया। ज़िम्बाब्वे की तरफ से तेंदाई चतारा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ज़िम्बाब्वे: ( सिकंदर राजा 81*, हेमिल्टन मसकाद्ज़ा 73, असेला गुनारत्ने 3/37 ) श्रीलंका: ( कुसल परेरा 80, थिसारा परेरा 64, तेंदाई चतारा 4/33 )

Edited by Staff Editor