Jemimah and Shikha in CPL: भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (INDW vs SAW) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के बीच भारतीय टीम की स्टार खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज और शिखा पांडे को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, जेमिमा और शिखा पांडे महिला कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आएंगी। दोनों खिलाड़ियों को ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। दोनों के इस टीम के साथ जुड़ने की जानकारी आज सामने आई है।
सीपीएल में दिखेगा भारतीय खिलाड़ियों का जलवा
महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग की प्रमुख टीम ने जेमिमा रोड्रिग्ज और शिखा पांडे को अपने साथ जोड़ा है। अब दोनों खिलाड़ी 22 अगस्त से शुरू होने वाली महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगी। जेमिमा और शिखा पांडे के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है। दोनों भारत के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुकी हैं। ऐसे में जेमिमा और शिखा सीपीएल 2024 में ट्रिनिबागो नाइट राइडर्स को जीत दिलाने के लिए अपना पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगी।
जेमिमा रोड्रिग्ज का बल्ला पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में है। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में 53 रन की नाबाद पारी भी खेली थी। जेमिमा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वह अपने इस लय को कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी बरकरार रखना चाहेंगी। जेमिमा का बल्ला अगर चला तो ट्रिनिबागो का खिताब जीतने का सपना पूरा हो सकता है।
जेमिमा के अलावा तेज गेंदबाज शिखा पांडे के प्रदर्शन पर नजर डाले तो शिखा पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रही हैं। वह आखिरी बार महिला प्रीमियर लीग 2024 में खेलते हुए नजर आईं थी। हालांकि शिखा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का लंबा अनुभव है और वह अपने दिन पर किसी भी टीम को धराशाई कर सकती हैं। ट्रिनिबागो की टीम यही चाहेगी की शिखा कैरेबियन प्रीमियर लीग में शानदार लय में नजर आए और टीम को खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।