CPL17: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया

कोलिन मुनरो के शानदार अर्धशतक की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सीपीएल 2017 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हरा दिया है। गयाना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। नाइटराइडर्स की टीम ने लक्ष्य को 18 ओवर में ही हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की तरफ से कॉलिन मुनरो ने 7 चौकों की मदद से 51 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। इससे पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 18 रनों के स्कोर पर ही पहला विकेट गिर गया। सलामी बल्लेबाज सोहेल तनवीर 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 65 रनों के स्कोर पर ल्यूक रॉन्की भी आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने की वजह से गयाना का रेट आगे नहीं बढ़ पाया। हालांकि आखिर के ओवरों में रोशन प्राइमस ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाकर स्कोर को 159 रनों तक पहुंचाया। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज चैडविक चाल्टन ने भी 31 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। ट्रिनबागो की तरफ से सुनील नरेन ने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण एक बार फिर असफल रहे और पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। सोहेल तनवीर ने उन्हें पगबाधा आउट किया। 33 रनों पर हमजा तारिक भी आउट हो गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो एक छोर पर डटे रहे। उन्होंने डैरेन ब्रावो के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। कॉलिन मुनरो ने नाबाद 57 और डैरेन ब्रावो ने 27 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 43 रन बनाए। गयाना की तरफ से सोहेल तनवीर और राशिद खान को छोड़कर कोई भी गेंदबाद नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका। दोनों गेंदबाजों ने 1 -1 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर गयाना अमेजन वॉरियर्स- 159/6 (गजानंद सिंह 39 रन, सुनील नरेन 21/2) ट्रिनबागो नाइटराइडर्स- 160/4 (कॉलिन मुनरो 57*, राशिद खान 23/1)

Edited by Staff Editor