वेस्टइंडीज की टी20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में सेंट लूसिया स्टार्स को ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। लूसिया स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में नाइटराइडर्स ने ब्रेंडन मैकलम के तूफानी अर्धशतक की बदौलत ग्यारहवें ओवर में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी सेंट लूसिया स्टार्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स को ब्रावो ने पियरे की गेंद पर महज 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इस समय कुल स्कोर 18 रन था। आंद्रे फ्लेचर ने 27 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेल इरादे दर्शाए लेकिन उनकी यह पारी काफी धीमी रही। कामरान अकमल (5) कुछ ख़ास नहीं कर पाए और रनआउट होकर पवेलियन चले गए। मार्लोन सैमुएल्स (13) और जेसी राइडर (18) के आउट होने के बाद लूसिया स्टार्स की रनरेट 6 से कुछ ऊपर रही। अंत में काइल मैयर्स ने 15 गेंदों में 2 छक्कों और एक चौके की मदद से टीम का कुल स्कोर 132 रनों तक पहुंचाया। नाइटराइडर्स की तरफ से शादाब खान और ब्रावो ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुनील नारेन शून्य पर जेरोम टेलर की गेंद पर बोल्ड हो गए। टीम का स्कोर इस समय महज 5 रन था। इसके बाद ब्रेंडन मैकलम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 27 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 2 चौके शामिल थे। मैकलम के साथ कॉलिन मुनरो ने भी आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 7 चौके शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 132 रन जोड़ते हुए मैच समाप्त कर दिया। मुनरो से अधिक मैकलम आक्रामक नजर आए। उन्होंने चौकों की बजाय हवाई शॉट्स खेलकर छक्के अधिक प्राप्त किये। नाइटराइडर्स के लिए 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले शादाब खान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर सेंट लूसिया स्टार्स: 132/9, (फ्लेचर 26, शादाब खान 15/2) ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: 137/1, (मुनरो 66*, मैकलम 58*, टेलर 22/1)