CPL 2016 : मैकुलम और ब्रावो ने ट्रिनबागो को पेट्रियट्स पर दिलाई विशाल जीत

Florida , United States - 31 July 2016; Brendon McCullum (R) of Trinbago Knight Riders hits 4, watched by Devon Thomas (L) of St. Kitts & Nevis Patriots during Match 29 of the Hero Caribbean Premier League match between Trinbago Knight Riders and St Kitts and Nevis Patriots at Central Broward Stadium in Lauderhill, Florida, United States of America. (Photo By Randy Brooks/Sportsfile via Getty Images)

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2016 के 29वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को तीन ओवर शेष रहते 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। ट्रिनबागो टूर्नामेंट के प्लेऑफ की चौथी बन चुकी है और दूसरे प्लेऑफ में उसका मुकाबला सेंट लूसिया जुक्स से होगा। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहकर इस सत्र का निराशाजनक समापन किया। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए। जवाब में ट्रिनबागो ने 17 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ड्वेन ब्रावो को उनके (4 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट) शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। यह सीपीएल 2016 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल रहा। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसकी शुरुआत चौथे ओवर में ब्रावो ने एविन लेविस (1) को पर्किन्स के हाथों कैच कराकर बिगड़ दी। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रावो ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस को खाता खोलने नहीं दिया और क्लीन बोल्ड कर दिया। इस मैच में प्रशंसकों को चार मर्तबा ब्रावो के चैंपियन डांस का लुत्फ उठाने का मौका मिला। इसके बाद ब्रावो ने शमर ब्रुक्स (17) और डेवोन थॉमस (8) को भी अपना शिकार बनाया। पेट्रियट्स की ओर से लेंडल सिमंस ने 40 गेंदों में 3 चौके व 4 छक्कों की मदद से 60 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ट्रिनबागो की ओर से ब्रावो ने चार जबकि सुनील नरेन व एंटन देवसिच ने एक-एक विकेट लिया। 138 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। हाशिम अमला (6) और विलियम पर्किन्स (29) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। 64 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद ट्रिनबागो को रामदीन और मैकुलम ने जीत दिलाकर ही दम लिया। रामदीन ने 46 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। मगर बल्लेबाजी में असली कमाल न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने दिखाया। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैकुलम से 28 गेंदों में 2 चौकें और तीन छक्कों की मदद से 43 रन की नाबाद पारी खेली और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को तीन ओवर पहले 8 विकेट की बड़ी जीत दिलाई।

Edited by Staff Editor