Jason Roy Picked in TKR : कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की साइनिंग और रिटेंशन प्रक्रिया जारी है। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने भी अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। उन्होंने कई सारे दिग्गज प्लेयर्स को रिटेन किया है और जेसन रॉय और टिम डेविड जैसे प्लेयर्स को साइन किया है।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे दिग्गजों को सीपीएल 2024 के लिए अपनी टीम में रिटेन किया है। जबकि टिम डेविड और जेसन रॉय को साइन किया है। वहीं आयरलैंड के जोशुआ लिटिल को भी टीम में जगह मिली है। इसके अलावा सुनील नारेन, कीसी कार्टी और मार्क दयाल भी टीम का हिस्सा हैं। कुल मिलाकर कोर ग्रुप को बरकरार रखा गया है।
सीपीएल 2024 के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के रिटेन और साइन किए गए खिलाड़ी
किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, निकोलस पूरन, टिम डेविड, जेसन रॉय, ड्वेन ब्रावो, वकार सलामखेल, जायडन सील्स, अली खान, अकील हुसैन, मार्क दयाल, कीसी कार्टी, टेरेंस हिंड्स और जोश लिटिल।
पाकिस्तान के तीन दिग्गज प्लेयर्स को भी मिली जगह
इसी बीच पाकिस्तान के तीन प्रमुख खिलाड़ियों मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम और फखर जमान को एंटीगुआ और बारबुडा फैलकन्स ने अपनी टीम में सेलेक्ट कर लिया है। ये टीम पहली बार सीपीएल में हिस्सा लेगी और इसके लिए उन्होंने इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का चयन किया है।
दरअसल सीपीएल 2024 से जमैका तलावास की टीम नजर नहीं आएगी। फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा कि वो अब टीम को चलाने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में जमैका की जगह एंटीगुआ और बारबुडा फैलकन्स को सीपीएल में लाया गया है। ये टीम अपने होम ग्राउंड के मुकाबले सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलेगी।
इस टीम में क्रिस ग्रीन और अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को भी सेलेक्ट किया गया है। इसके अलावा ब्रैंडन किंग और फैबियन एलेन भी 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। अब टीम में 5 जगह और खाली है, जिसे जुलाई में होने वाले सीपीएल ड्राफ्ट के जरिए भरा जाएगा।
एंटीगुआ और बारबुडा फैलकन्स की टीम इस प्रकार है
इमाद वसीम, ब्रैंडन किंग, फैबियन एलेन, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद आमिर, क्रिस ग्रीन, फखर जमान, हेडन वॉल्श जूनियर, शमार स्प्रिंगर, केल्विन पिटमैन, ज्वेल एंड्रयू और जोशुआ जेम्स।