ट्विटर पर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के लगाए जा रहे कयास

इंग्लैंड ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने जो रूट के बेहतरीन शतक और कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ उनकी 186 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 33 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम ये मैच जरूर हार गई लेकिन इस हार से ज्यादा चर्चा महेंद्र सिंह धोनी को लेकर हो रही है। जी हां ट्विटर पर इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेने वाले हैं। इस तरह के कई ट्वीट देखने को मिले हैं और ये इस वजह से हो रहा है क्योंकि मैच खत्म होने के बाद धोनी ने गेंद अपने पास रख ली। इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगीं कि क्या एम एस धोनी संन्यास तो नहीं लेने वाले हैं। आखिर मैच खत्म होने के बाद उन्होंने गेंद अपने पास क्यों रखी। आप भी देखिए वो वीडियो जब मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रुम की तरफ वापस लौटने लगे तो धोनी ने गेंद अपने हाथ में ले ली।

एक यूजर ने उनके टेस्ट मैच से संन्यास की फोटो डाली और कहा कि वनडे मैं प्लीज ऐसा मत करना।

हालांकि महेंद्र सिंह धोनी के अभी संन्यास लेने की संभावना कम ही है, क्योंकि विश्व कप में एक साल से भी कम का समय बचा है और ऐसे में वो टीम को बीच में छोड़कर जाने वाले नहीं हैं। विश्व कप 2019 के बाद ही वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।