26 दिसंबर को क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी का रिसेप्शन था। उस दिन ट्विटर पर विरुष्का का ये वेडिंग रिसेप्शन काफी ट्रेंड कर रहा था लेकिन रात के 12 बजते-बजते अचानक सलमान खान विराट और अनुष्का पर भारी पड़ने लगे। दरअसल 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन था और रात के 12 बजते-बजते अचानक से वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। हालांकि सलमान खान के बर्थडे का ट्विटर ट्रेंड 27 दिसम्बर की सुबह तेजी से बढ़ रहा था लेकिन ये विराट और अनुष्का शर्मा के रिसेप्शन को पीछे नहीं कर पा रहा था। यानि विरुष्का रिसेप्सन नंबर वन पर और सलमान खान जो बॉलीवुड के टाइगर कहे जाते हैं दूसरे नम्बर पर। लेकिन इसके बाद सारे टॉपिक को मात देकर हैशटैग हैप्पी बर्थडे सलमान खान टॉप पर ट्रेंड करने लगा। गौरतलब है कि मंगलवार 26 दिसम्बर को क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के शादी की रिसेप्शन पार्टी थी और 27 दिसम्बर को बॉलीवुड के टाइगर सलमान खान का बर्थडे। दोनों के प्रसंशको की ओर से ट्विटर पर ट्वीट हो रहे थे जिसने ट्विटर को लड़ाई का मैदान बना दिया था।