अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी से फैंस हुए खुश, ट्वीट्स की लगाई झड़ी 

अजिंक्य रहाणे को लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है
अजिंक्य रहाणे को लम्बे समय बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया है

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं रहा था। पिछले साल जब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी, तो कुछ कठिन फैसले लिए गए तथा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों को ही ड्रॉप कर दिया गया था। हालाँकि, पुजारा ने अपने दमदार काउंटी प्रदर्शन की बदौलत टीम में वापसी कर ली थी लेकिन रहाणे जगह नहीं बना पाए थे। अब उनका भी इंतजार खत्म हो गया है और चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी बल्लेबाज को जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल के लिए चुने गए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया है।

रहाणे ने टीम से ड्रॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। वहीं उनका सर्वाधिक स्कोर 204 रन था। इसके अलावा आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने पांच मुकाबलों में 52 से भी अधिक की औसत और 199.04 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाये हैं।

उम्मीद लगाई जा रही थी कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने की वजह से रहाणे को जगह मिल सकती है और कुछ वैसा ही देखने को मिला। ट्विटर पर फैंस भी इस अनुभवी बल्लेबाज की वापसी से खुश नजर आये।

ट्विटर पर अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Ajinkya Rahane comes back in test team #wtcfinal #AjinkyaRahane

(अजिंक्य रहाणे टेस्ट टीम में वापस आ गए हैं)

@BCCI Thanks BCCI for bringing Ajinkya Rahane.

(अजिंक्य रहाणे को लाने के लिए धन्यवाद बीसीसीआई।)

@BCCI Ajinkya Rahane 🤩
A well deserved call up for Ajinkya Rahane once again in the Test Squad.Well done Jinx!!Will he make it directly into the playing 11?Share your thoughts and opinions!!#wtcfinal #AjinkyaRahane https://t.co/AG7Sr58dr6

(टेस्ट टीम में एक बार फिर अजिंक्य रहाणे के लिए एक अच्छी तरह से योग्य कॉल। शाबाश जिंक्स !!)

Jinx is backkkkkkkkkkk😭😭🛐🛐 @ajinkyarahane88 💥 #CSK #BCCI #AjinkyaRahane https://t.co/ky9gWpyAkQ
Welcome back Ajinkya Rahane .Rahane have been selected to the WTC FIinale.👌👌👌👌@ajinkyarahane88#wtcfinal #Rahane

(अजिंक्य रहाणे को वापस देखकर अच्छा लगा)

Ajinkya Rahane makes a comeback in the Indian Test TeamHe deserves it King Shit
Raja Ajinkya Rahane https://t.co/nRXnbQ0hP2
Ajinkya Rahane is back in to the WTC squad,If life gives you setback, then made a comeback like #AjinkyaRahane https://t.co/5FqB3qu5gu

(डब्ल्यूटीसी टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी, जिंदगी झटका दे तो अजिंक्य रहाणे की तरह वापसी करो)

So good to see Ajinkya Rahane is back in Indian Test Squad.Ajinkya was way better than many celebrated players who are still in test team.That one rude fellow ruined Ajinkya's test career.@ajinkyarahane88 Best of Luck !!

(अजिंक्य रहाणे की भारतीय टेस्ट टीम में वापसी देखकर अच्छा लगा। अजिंक्य कई सेलेब्रेटेड खिलाड़ियों से बेहतर थे जो अभी भी टेस्ट टीम में हैं।)

Ajinkya Rahane returns for WTC final, not a bad call given the situation with the injuries. Also, you can have only 15 and with just one Test, it's better to have players with realistic chances of featuring in XI. Rahane, Iyer and injury 🔄#wtcfinal #CricketTwitter

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment