IPL 2023 : SRH के खिलाफ डेवन कॉनवे की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

डेवन कॉनवे ने शानदार पारी खेली
डेवन कॉनवे ने शानदार पारी खेली

IPL 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान में सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। टीम के लिए पहले गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हैदराबाद को बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया। बाद में, बल्लेबाजी में ओपनर डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने अंत तक मोर्चा संभाला और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। कॉनवे ने 57 गेंदों के सामना करते हुए नाबाद 77 रन बनाये। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। चेन्नई ने बीच में कुछ विकेट जल्दी गंवाए लेकिन कॉनवे ने सुनिश्चित किया कि टीम जीतकर ही वापस जाये।

फाफ डू प्लेसी के जाने के बाद, चेन्नई ने कॉनवे पर भरोसा दिखाया और वह पूरी तरह से उस भरोस पर खरे उतर रहे हैं। मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह मैचों में 51.60 की बेहतरीन औसत से 258 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं और उनका स्ट्राइक रेट 144.13 का रहा है। कॉनवे की एक और बेहतरीन पारी से फैंस बेहद खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर डेवन कॉनवे को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

(आईपीएल में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने के बाद डेवन कॉनवे सीएसके प्रबंधन से : मैं नहीं तो कॉनवे)

(आपने अंडररेटेड कहा और मैंने डेवन कॉनवे सुना)

(डेवन कॉनवे CSK के लिए क्या वैल्युएबल एडिशन हैं)

(डेवन कॉनवे ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 4 पर आ गए हैं)

(लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवन कॉनवे (नाबाद 77) की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।)

(सीएसके ने एसआरएच को हराया है। सीएसके के लिए एक घरेलू जीत! डेवन कॉनवे हीरो हैं।)

(डेवोन कॉनवे के नाम अब सिर्फ 13 आईपीएल पारियों में 650 रन हैं, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट कुल मिलाकर 144.88 है)

Quick Links