IPL 2023 : SRH के खिलाफ डेवन कॉनवे की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

डेवन कॉनवे ने शानदार पारी खेली
डेवन कॉनवे ने शानदार पारी खेली

IPL 2023 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने घरेलू मैदान में सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया। टीम के लिए पहले गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हैदराबाद को बड़े स्कोर तक नहीं जाने दिया। बाद में, बल्लेबाजी में ओपनर डेवन कॉनवे (Devon Conway) ने अंत तक मोर्चा संभाला और अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। कॉनवे ने 57 गेंदों के सामना करते हुए नाबाद 77 रन बनाये। उनकी पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। चेन्नई ने बीच में कुछ विकेट जल्दी गंवाए लेकिन कॉनवे ने सुनिश्चित किया कि टीम जीतकर ही वापस जाये।

फाफ डू प्लेसी के जाने के बाद, चेन्नई ने कॉनवे पर भरोसा दिखाया और वह पूरी तरह से उस भरोस पर खरे उतर रहे हैं। मौजूदा सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने छह मैचों में 51.60 की बेहतरीन औसत से 258 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं और उनका स्ट्राइक रेट 144.13 का रहा है। कॉनवे की एक और बेहतरीन पारी से फैंस बेहद खुश नजर आये और ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दी।

ट्विटर पर डेवन कॉनवे को लेकर आई प्रतिक्रियाएं

Good catches taken, great bowling backed by some brilliant work behind the stumps(something we are used to living with now), fabulous batting by Devon Conway. This match had all essences intact 👏💛 #CSKvSRH #IPL2O23
Devon Conway to CSK's management after hitting 3rd consecutive fifty in IPL : Main nahi to Conway (Kaunbe) 😅#CSKvSRH🦁 #devonconway #Chepaukstadium #Chennai #IPL2O23 @ChennaiIPL @IPL @JioCinema #JioCinema https://t.co/1TOt4XAtdK

(आईपीएल में लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ने के बाद डेवन कॉनवे सीएसके प्रबंधन से : मैं नहीं तो कॉनवे)

You say "underrated", I hear "Devon Conway" 🙌

(आपने अंडररेटेड कहा और मैंने डेवन कॉनवे सुना)

#devonconway - what an valuable addition for #CSK.. twitter.com/dabbumali/stat…

(डेवन कॉनवे CSK के लिए क्या वैल्युएबल एडिशन हैं)

Eat, sleep, and score fifty.Devon Conway is looking in different touch this season.#DevonConway #CSKvsSRH https://t.co/GC1HX561rw
Devon Conway jumped to no. 4 in the Orange Cap list.#Cricket #Cricketnews #CricketTwitter #FafDuPlessis #devonconway #IPL23 #IPL #OrangeCap https://t.co/eq9nHYtAFD

(डेवन कॉनवे ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर 4 पर आ गए हैं)

CSK WINS 🎉💛Devon Conway scores a brilliant 77* im the run-chase as CSK beats SRH by 7 wickets. #DevonConway #CSKvSRH https://t.co/NvmAyHfDKc

(लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवन कॉनवे (नाबाद 77) की शानदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया।)

CSK have defeated SRH. A home win for CSK!Devon Conway is the hero.#IPL2O23 #CSK #MSDhoni

(सीएसके ने एसआरएच को हराया है। सीएसके के लिए एक घरेलू जीत! डेवन कॉनवे हीरो हैं।)

Top knock by Devon Conway Classic - Inning 77(57)* CSK 🎉#CSKvSRH#ChennaiSuperKings #devonconway
Devon Conway now has 6 50s in just 13 #IPL inningsMore importantly, his strike rate in this tournament overall is 144.88Two blockbuster seasons for CSK so far#CSKvSRH #IPL2O23

(डेवोन कॉनवे के नाम अब सिर्फ 13 आईपीएल पारियों में 650 रन हैं, इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट कुल मिलाकर 144.88 है)

Gautam Gambhir to Kl rahul on seeing Devon conway batting --#Conway #KLRahul #gautamgambhir #CSKvsSRH #IPL2O23 #CricketTwitter https://t.co/o6Ac8gu6ZN

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment