कोलकाता में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले (IND vs SL) में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को खेलने का मौका मिला और उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। सीरीज के पहले मुकाबले में बाहर रहने वाले कुलदीप ने दस ओवर में 51 रन खर्च किये और 3 बड़े विकेट लिए। कुलदीप ने सबसे पहले कुसल मेंडिस का विकेट लिया और नुवानिन्दु फर्नांडो के साथ उनकी 73 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद अपने दूसरे विकेट के रूप में चरिथ असलंका (15) को आउट किया। वहीं, जबरदस्त फॉर्म में चल रहे श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका (2) के रूप में अपना तीसरा विकेट चटकाया। इस तरह, उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 215 के स्कोर पर सिमट गई।
कुलदीप यादव को नियमित तौर पर मौके नहीं मिलते हैं और कई बाद उन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, ट्विटर पर फैंस ने टीम मैनेजमेंट को ट्रोल किया और कुछ मजेदार ट्वीट किये।
(कुलदीप यादव को वनडे में चहल से पहले खिलाया जाना चाहिए। साथ ही वह बल्ले से भी योगदान दे सकते हैं।)
(इतना भी अच्छा नहीं खेलना था कुलदीप यादव भाई बीसीसीआई वाले फिर तुम्हें बाहर कर देंगे)
(कुलदीत यादव निश्चित तौर पर बेस्ट परफ़ॉर्मर हैं, कृपया उन्हें अगले मैच से ड्रॉप न करें)
(क्या गेंदबाज है)
(कुलदीप यादव ने अगले मैच से ड्रॉप होने के लिए पर्याप्त कर दिया है)
(कुलदीप यादव को नियमित रूप से मौके मिलने चाहिए। वह अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया जाता है।)