"ऋचा घोष हार्दिक पांड्या के रास्ते पर हैं" - वेस्टइंडीज के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बारिश

ऋचा घोष शानदार फॉर्म में हैं
ऋचा घोष शानदार फॉर्म में हैं

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैचों में शानदार फॉर्म दिखाई है और भारत की दोनों जीत में उनका अहम योगदान रहा है। आज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम ने शुरूआती कुछ विकेट गंवा दिए थे लेकिन उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (33) के साथ अहम साझेदारी निभाई और फिर अंत तक नाबाद रहते हुए भारत को जीत भी दिला दी। उन्होंने 32 गेंदों में पांच चौके की मदद से नाबाद 44 रन बनाये और भारत को दूसरी जीत दिलाई। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 118/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने 19वें ओवर में 119/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की।

ऋचा ने इस मुकाबले से पाकिस्तान के खिलाफ भी 20 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारत को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। आज भी उनकी पारी टीम के काम आई। उनके प्रदर्शन से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होंने ट्विटर पर ऋचा की जमकर तारीफ भी की है।

(ऋचा घोष की कीमत 3 करोड़ से भी ज्यादा है, वह क्लास एक्ट है। वह इस वर्ल्ड कप में भारत की सफलता के लिए सबसे अहम हैं।)

(ऋचा घोष धीरे-धीरे फिनिशर के रूप में आगे बढ़ रही हैं, उम्मीद है कि वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलेंगी।)

(ऋचा घोष मध्यक्रम की सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हो रही हैं)

(मुझे लगता है ऋचा घोष हार्दिक पांड्या द्वारा बनाये गए रास्ते पर हैं)

(ऋचा घोष धोनी का यंगर वर्जन हैं)

(ऋचा घोष द फिनिशर आ चुकी है)

(ऋचा घोष.... यही ट्वीट है...)

(रिचा घोष ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 32 गेंदों में 44* रन बनाए।)

(भारतीय टीम को बधाई)

Quick Links

App download animated image Get the free App now