WPL 2023 तारा नॉरिस की घातक गेंदबाजी से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर जमकर हुई तारीफ 

तारा नॉरिस ने आरसीबी के बल्लेबाज क्रम को आसानी से समेटा
तारा नॉरिस ने आरसीबी के बल्लेबाज क्रम को आसानी से समेटा

दुनिया भर में ही रही टी20 लीग में अक्सर हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है, जिनके बारे में हम शायद उतना नहीं जानते लेकिन वो काबिलियत के मामले में किसी से कम नहीं। कुछ ऐसा ही नजारा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला, जहाँ टूर्नामेंट में एकमात्र एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में खेल रहीं यूएसए की तारा नॉरिस (Tara Norris) ने सबका दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाने का काम किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की बदौलत 20 ओवर में 223/2 का स्कोर बनाया था, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 163/8 का ही स्कोर बना पाई और 60 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

तारा नॉरिस ने सबसे पहले आक्रामक बल्लेबाजी कर रहीं एलिस पेरी को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। उसके बाद जल्दी-जल्दी तीन और विकेट अपने नाम किया। अपने आखिरी ओवर में हीदर नाइट का विकेट लेकर वह टूर्नामेंट में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

आइये नजर डालते हैं तारा नॉरिस को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

What a FIND remember the name TARA NORRISwell done @DelhiCapitals twitter.com/imfemalecricke…

(क्या खोज है, तारा नॉरिस नाम याद रखिये)

First 5 Wicket Hual In WPL & Picked By USA Pacer Tara Norris Against RCB. What a Bowling Performance By Norris.

(डब्ल्यूपीएल में पहला 5 विकेट हॉल अमेरिकी तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ लिया। नॉरिस द्वारा क्या गेंदबाजी प्रदर्शन।)

Congrats #TaraNorris for wonderful bowling.. She is from USA.. #RCBvDC #WPL2023 https://t.co/Zk2JMEYq8a

(शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई हो तारा नॉरिस)

Tara Norris became the first associate nation player to win player of the match award in IPL/WPL.she is also the first associate nation player to pick fifer in IPL/WPL.

(तारा नॉरिस आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाली पहली एसोसिएट राष्ट्र खिलाड़ी बनीं। वह आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में पांच विकेट लेने वाली पहली एसोसिएट नेशन खिलाड़ी भी हैं।)

Five-wicket haul for Tara Norris. Player from the United States. Delhi Capitals is the only team which picked Associate player in the auction.She’s also the first Association cricketer to play in the tournament. What a moment in WPL! Take a bow Tara Norris. https://t.co/AwCB36HDqJ
All in all complete performance by Delhi Capitals, they are brilliant in all three departments. Shafali, Lanning and Tara Norris are the stars of this match.

(दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। शैफाली, लैनिंग और तारा नॉरिस इस मैच के स्टार हैं।)

First ever 5 wicket haul in IPL and WPLTANVIR SOHAIL 6 for 14 vs CSKTARA NORRIS 5 for 29 vs RCB#WPL2023
Tara Norris, remember the name! 💥🇺🇸The USA pacer was named the Player of the Match for her five-wicket haul 🔥📸: WPLT20 #RCBvDC #WPL2023 #CricketTwitter https://t.co/1OKJM8E7nn
#WPL2023📝 🎖️ Tara Norris 4O 0M 29R 5W.Tara Norris is an associate team player representing @usacricket.
I am sure like the massive fan following for John Cena in India will now have for Tara Norris.USA showing some talent in cricket, what a star she is.Tara Norris 👏🏻 #WPL2023

(मुझे यकीन है कि भारत में जॉन सीना के लिए बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग अब तारा नॉरिस के लिए होगी। अमेरिका क्रिकेट में कुछ प्रतिभा दिखा रहा है, वह क्या स्टार है।)

Tara Norris - Player of the Match 💐https://t.co/Kc0ItxllbF
Tara Norris take a bow 👏👏👏#WPL

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment