WPL 2023 तारा नॉरिस की घातक गेंदबाजी से फैंस हुए खुश, ट्विटर पर जमकर हुई तारीफ 

तारा नॉरिस ने आरसीबी के बल्लेबाज क्रम को आसानी से समेटा
तारा नॉरिस ने आरसीबी के बल्लेबाज क्रम को आसानी से समेटा

दुनिया भर में ही रही टी20 लीग में अक्सर हमें कुछ ऐसे खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिलता है, जिनके बारे में हम शायद उतना नहीं जानते लेकिन वो काबिलियत के मामले में किसी से कम नहीं। कुछ ऐसा ही नजारा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के दूसरे मुकाबले में देखने को मिला, जहाँ टूर्नामेंट में एकमात्र एसोसिएट खिलाड़ी के रूप में खेल रहीं यूएसए की तारा नॉरिस (Tara Norris) ने सबका दिल जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स की इस गेंदबाज ने रॉयल चैलेंजर्स के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया और अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाने का काम किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की बदौलत 20 ओवर में 223/2 का स्कोर बनाया था, जवाब में आरसीबी पूरे ओवर खेलकर 163/8 का ही स्कोर बना पाई और 60 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

तारा नॉरिस ने सबसे पहले आक्रामक बल्लेबाजी कर रहीं एलिस पेरी को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। उसके बाद जल्दी-जल्दी तीन और विकेट अपने नाम किया। अपने आखिरी ओवर में हीदर नाइट का विकेट लेकर वह टूर्नामेंट में पांच विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज बनीं। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

आइये नजर डालते हैं तारा नॉरिस को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर

(क्या खोज है, तारा नॉरिस नाम याद रखिये)

(डब्ल्यूपीएल में पहला 5 विकेट हॉल अमेरिकी तेज गेंदबाज तारा नॉरिस ने आरसीबी के खिलाफ लिया। नॉरिस द्वारा क्या गेंदबाजी प्रदर्शन।)

(शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई हो तारा नॉरिस)

(तारा नॉरिस आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाली पहली एसोसिएट राष्ट्र खिलाड़ी बनीं। वह आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में पांच विकेट लेने वाली पहली एसोसिएट नेशन खिलाड़ी भी हैं।)

(दिल्ली कैपिटल्स ने तीनों विभागों में शानदार प्रदर्शन किया है। शैफाली, लैनिंग और तारा नॉरिस इस मैच के स्टार हैं।)

(मुझे यकीन है कि भारत में जॉन सीना के लिए बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग अब तारा नॉरिस के लिए होगी। अमेरिका क्रिकेट में कुछ प्रतिभा दिखा रहा है, वह क्या स्टार है।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar