ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टीम इंडिया के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के ज़रिये स्टार बल्लेबाज़ को बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है। इसके अलावा उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपना सबसे पसंदीदा गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार तथा पसंदीदा बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को बताया है। इसके साथ उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट-कीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया प्रकट की है। यह भी पढ़िए: ट्विटर पर भद्दी टिप्पणी के बाद सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल का तीखा पलटवार दरअसल मामला यह था कि कुछ क्रिकेट समर्थकों ने ट्विटर के ज़रिये कंगारू टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर से अपने-अपने सवाल पूछे जहां बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ने फैंस के ट्वीटस का रिप्लाई करते हुए उनके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भली भाँती दिया। फैंस ने डेविड वॉर्नर से ट्वीट के ज़रिये पूछा: पहला ट्वीट: इंडियन क्रिकेट टीम में आपका सबसे पसंदीदा गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ कौन है? (विराट कोहली के अलावा) डेविड वॉर्नर का रिप्लाई: गेंदबाज़: "भुवनेश्वर कुमार" और बल्लेबाज़: "लोकेश राहुल"
दूसरा ट्वीट: विराट कोहली के बारे में एक शब्द के अंतर्गत वर्णन कीजिए? डेविड वॉर्नर का रिप्लाई: "प्रतिभाशाली"
तीसरा ट्वीट: महेंद्र सिंह धोनी के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दीजिए? डेविड वॉर्नर का रिप्लाई: "क्या क्रिकेटर हैं"
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच संपन्न हो चुका है और इस मैच को मेहमान टीम 333 रनों से जीत चुकी है। सीरीज का अगला टेस्ट मैच 4 मार्च से बैंगलोर के खूबसूरत चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आपको बता दें कि यह पहला मौका था जब भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में किसी भी एक टेस्ट मैच की दो पारियों में 150 रन नहीं बना सकी थी, जिसकी बदौलत महमान टीम ने विराट कोहली वाली टीम इंडिया को तीन दिन में ही परास्त कर दिया था।