भारत की धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

विशाखापट्टनम में खेले गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय में भारत ने न्यूजीलैंड को 190 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा कर लिया। 2014 में लगभग दो साल पहले श्रीलंका को भारत ने एकदिवसीय सीरीज में हराया था और उसके बाद से किसी भी प्रमुख टीम के खिलाफ टीम इंडिया सीरीज नहीं जीत पाई थी। भारत ने आज रोहित शर्मा और विराट कोहली की बढ़िया पारियों की बदौलत 269/6 का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की पूरी टीम सिर्फ 79 रनों पर ढेर हो गई। अमित मिश्रा को मैन ऑफ़ द मैच के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज का भी ख़िताब मिला। मैच जीतने के बाद कप्तान धोनी ने अपनी गेंदबाजों की खुलकर तारीफ की और साथ ही कोहली और रोहित की पारियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि युवाओं को मौका दिया गया था और वो उसमें खड़े उतरे। कीवी कप्तान विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम ने इस दौरे से काफी कुछ सीखा और विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खेलने का आपको फायदा होता ही है। आइये देखते हैं ट्विटर पर क्रिकेट जगत की हस्तियों ने टीम इंडिया को किस तरह बधाई दी है:

क्रिकेट जगत की जानी मानी हस्तियों ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। सभी ने अमित मिश्रा की जमकर तारीफ की है, साथ में विराट कोहली की भी काफी तारीफ़ की गई है। इरफ़ान पठान ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि इस पिच पर भारत ने जरूरत से ज्यादा रन बना लिए हैं। हर्षा भोगले ने कहा कि जब वो जिम गये तो न्यूजीलैंड का 1 विकेट गिरा था और उनके आने के बाद पूरी टीम ऑल आउट हो चुकी थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी इशारा किया कि मिश्रा को शायद टेस्ट में मौका मिले।