IPL 2023 : एमएस धोनी के दो छक्कों ने ट्विटर पर लायी आंधी, जमकर आई प्रतिक्रियाएं

एमएस धोनी ने दो बड़े शॉट खेले
एमएस धोनी ने दो बड़े शॉट खेले

चेपॉक में 1426 दिन के लम्बे इन्तजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मुकाबला खेल रही है और इसके लिए घरेलू फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सीएसके के बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और जमकर रन बरसाए। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। इसके बाद मोइन अली, शिवम दुबे और अम्बाती रायडू ने भी कुछ जबरदस्त शॉट खेले और योगदान दिया। हालाँकि, फैंस को अपने थाला यानी एमएस धोनी (MS Dhoni) की बल्लेबाजी का इन्तजार था और वो आखिरी ओवर में रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद खत्म हुआ। धोनी ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने आते ही दो जबरदस्त शॉट खेलकर फैंस को खुश कर दिया।

एमएस धोनी ने आते ही मार्क वुड की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर से जोरदार छक्का लगाया। इसके बाद वुड ने अगली गेंद छोटी डाली जिसे धोनी ने पुल करते हुए डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से दर्शकों के बीच मारा। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर भी बड़ा शॉट खेला लेकिन इस बार आउट हो गए। इस तरह उनकी पारी 3 गेंदों में 12 रन पर समाप्त हो गई।

एमएस धोनी की पारी भले ही छोटी रही लेकिन फैंस को जरूर खुश कर गई और उनके द्वारा लगाए गए छक्कों ने ट्विटर पर सैलाब ला दिया।

42 year old Dhoni smashing Mark Wood for 2 consecutive sixes on his return to Chepauk. I'm crying . No one touch me.

(42 वर्षीय धोनी ने चेपॉक में वापसी पर मार्क वुड पर लगातार 2 छक्के लगाए। मैं रो रही हूँ।)

M S DHONI IS 41!!! #CSK https://t.co/1tGzns9WZ7
THE JOY OF WATCHING DHONI HIT SIXES >>>>>>>>

(धोनी को छक्के लगाते देखने की खुशी)

What a moment it is. #Dhoni loves Chennai. Returning to the home ground with back to back sixes and completing 5000 runs. 🛐🙏🙇 #MSDhoni𓃵 #CSK
@ChennaiIPL Chepauk crowd going crazy MS Dhoni smashed six in the first and second ball. He has arrived in Chepaukhttps://t.co/ni9Tf0iddy

(चेपॉक का क्राउड क्रेजी हो रहा है एमएस धोनी ने पहली और दूसरी गेंद पर छक्के जड़े।)

That 2nd six today from Dhoni gave the same feel of that 2019 CWC six of Dhoni against Starc, both unreal brute power. Sure, Kohli also would've given the same reaction if he had been watching. #IPL2023 #LSGvsCSK #CSKvsLSG@ovshake42

(धोनी के दूसरे छक्के ने स्टार्क के खिलाफ धोनी के 2019 के विश्व कप छक्के जैसा ही अहसास दिलाया।)

@theprayagtiwari Dhoni still hitting sixes and finishing gamesGauti sitting and watching them I have seen it some where in 2011

(धोनी अभी भी छक्के मार रहे हैं और मैच खत्म कर रहे हैं, गौती बैठकर उन्हें देख रहे हैं, मैंने इसे 2011 में कहीं देखा है।)

These 1.7 crore fans watching #CSKVSLSG are not just fans but real devotes of #MSDhoni And #CSK 🔥🔥 https://t.co/4WYQ7yeaIa

(#CSKVSLSG देखने वाले ये 1.7 करोड़ प्रशंसक सिर्फ प्रशंसक नहीं हैं बल्कि एमएस धोनी और सीएसके के असली वफादार हैं)

MAN HIT 2 SIXES AND EVERYBODY IS ON THEIR KNEES I LOVE THIS😭💛

(आदमी ने 2 छक्के लगाए और हर कोई घुटनों पर है मुझे यह पसंद है)

If Ms Dhoni Kept Playing This He Should Change His Mind & Play Another Season 🔥#MSDhoni𓃵 #CSKvsLSG #CricketTwitter https://t.co/QNubu94FfW

(अगर एमएस धोनी ऐसा ही खेलते रहे तो उन्हें अपना मन बदलना चाहिए और एक और सीजन खेलना चाहिए।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment