महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराते हुए सातवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच आज फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 65/9 का ही स्कोर बना पाई। छोटे लक्ष्य को भारत ने स्मृति मंधाना की 25 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी की मदद से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया।
अब एशिया कप का आयोजन आठ बार हुआ है और भारत ने सबसे ज्यादा 6 बार ख़िताब हासिल किया है। टीम ने सात फाइनल खेले हैं और उन्हें केवल 2018 में ही हार मिली थी। इसके अलावा ज्यादातर मौकों पर टीम ने दबदबा दिखाया और दूसरी टीमों को कोई मौका नहीं दिया है।
भारत की जीत पर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाओं का सिलसिला शुरू हुआ और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आईं।
आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर
(एशिया कप 2022 की ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम, उन्होंने हमें गौरवान्वित किया )
(हमने एक बार फिर एशिया कप जीत लिया है)
(नंबर 18 और 7 हमेशा मैच फिनिश करते हैं)
(भारतीय महिला टीम को बधाई)
(7वीं बार एशिया कप का टाइटल जीतने के लिए भारतीय महिला टीम को बधाई)
(भारतीय महिला टीम को एशिया कप जीतते देखती हुई भारतीय पुरुष टीम)
(एशिया कप में भारतीय टीम के लिए कोई स्पर्धा नहीं है)