आईपीएल में हमें अक्सर टीमों को अपनी जर्सी बदलते देखा है और अब इस लिस्ट में पिछले साल ही टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) का नाम भी जुड़ गया है। एलएसजी ने अपनी पिछले साल की जर्सी को बदल दिया और आगामी आईपीएल सीजन (IPL 2023) के लिए एक अलग रंग और अंदाज की जर्सी लॉन्च की है। टीम ने एक खास इवेंट के दौरान अपनी जर्सी लॉन्च की। इस इवेंट में एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका, कप्तान केएल राहुल, मेंटर गौतम गंभीर और टीम के अन्य कई खिलाड़ी नजर आये। वहीं, बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रहे और उनकी मौजूदगी में ही जर्सी लॉन्च हुई।
लखनऊ की नई जर्सी गहरे नीले रंग की है जिसके किनारों पर लाल पट्टियां हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि जर्सी बदलने से उनका भाग्य भी बदले और आईपीएल 2023 की ट्रॉफी अपने नाम करें। हालाँकि, यह जर्सी फैंस को ज्यादा रास नहीं आई और उन्होंने इसे दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) की आईपीएल 2013 सीजन वाली जर्सी की कॉपी बताया।
इस तरह ट्विटर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की नई जर्सी को लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। आइये जानते हैं किसने क्या कहा:
(2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स जर्सी और 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स जर्सी एक जैसी दिख रही है।)
(ये कबाड़ का हाइप किया हुआ था इतने दिन से दिल्ली डेयरडेविल्स की कॉपी और फिर से डार्क ब्लू, एक ढंग की जर्सी नहीं बनाई जा रही तुम लोगों से)
(पहली कॉपी की तरह लगती है)
(अब तक की सबसे खराब जर्सी को लॉन्च करने के लिए अब तक का सबसे खराब लॉन्च इवेंट)
(LSG की जर्सी सुपर V के सूट की तरह दिखती है)
(हर टीम का नीले के प्रति अवास्तविक लगाव है)
(LSG जर्सी का कॉम्बिनेशन)
लखनऊ सुपर जायंट्स को उम्मीद होगी कि नई जर्सी के साथ टीम का भाग्य भी अच्छा हो जाये और आईपीएल 2023 में बेहतरीन खेल दिखाकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया जाये।