T20 Tri Series: मुशफिकुर रहीम के नागिन डांस पर लोगों ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

बांग्लादेश ने निदहास ट्रॉफी में शनिवार को खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश की टीम ने 214 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की। बांग्लादेश की इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम रहे जिन्होंने 35 गेंदों पर 72 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर अपनी टीम को रिकॉर्ड जीत दिला दी। मुशफिकुर की इस पारी से ज्यादा चर्चा इस वक्त उनके नागिन डांस की हो रही है जो उन्होंने मैच खत्म होने के बाद किया। 20वें ओवर में थिसारा परेरा की गेंद पर विजयी रन लेने के बाद रहीम ने नागिन डांस किया जो कि काफी वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस ने रहीम की इस हरकत पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दी हैं। (एक यूजर ने लिखा कि अगर 2016 टी20 विश्व कप में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ जीतती तो वो इसी तरह का सेलिब्रेशन करती, इस मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया, मुशफिकुर की शानदार पारी)

(एक यूजर ने लिखा आधार पाने से लेकर नागिन डांस सीखना, बांग्लादेशी भारतीय बनने की कोशिश कर रहे हैं)

(एक दूसरे यूजर ने लिखा जीत के बाद मुशफिकुर रहीम का नागिन डांस मैंने क्रिकेट के मैदान पर अब तक की सबसे मजेदार चीज देखी)

गौरतलब है श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 214 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन बांग्लादेश ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए इस लक्ष्य को 20वें ओवर में हासिल कर लिया। तमीम इकबाल, लिटन दास और मुशफिकुर रहीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।