दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इस पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। व्यक्तिगत कारणों से सुरेश रैना यूएई से वापस अपने घर लौट गए हैं और इस पूरे आईपीएल सीजन नहीं खेलेंगे। हालांकि खबर ये आ रही है कि चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में जो 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसकी वजह से रैना ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है।
खबरों के मुताबिक सुरेश रैना ने कोरोनो को देखते हुए अपनी फैमिली की वजह से इस आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। इससे पहले खबर ये आई थी कि सीएसके के 10 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसी वजह से रैना ने इस आईपीएल सीजन नहीं खेलने का फैसला किया है।
सुरेश रैना के आईपीएल से बाहर होने के बाद फैंस काफी निराश हैं
वहीं अब सुरेश रैना के इस आईपीएल से बाहर होने के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा " जब तक आप कंफर्म नहीं कर लेते कि व्यक्तिगत कारण क्या हैं तब तक कोई कयास लगाना सही नहीं है। रैना की प्राइवेसी का ख्याल रखा जाना चाहिए।"
एक और कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा " चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ये बड़ा झटका है। मैंने हाल ही में उनसे बात की थी और वे इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब थे।"
इसके अलावा फैंस की भी प्रतिक्रियाएं काफी आईंं।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना का बाहर होना बड़ा झटका है। वहीं सुरेश रैना के बाद कई और खिलाड़ी भी इस तरह का फैसला ले सकते हैं। सुरेश रैना के बाहर होने से आईपीएल को भी झटका लगा है क्योंकि रैना एक स्टार प्लेयर हैं।
ये भी पढ़ें: "दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन 7वें पायदान पर रहेगी"